फिरोजाबादलीक्स…संपत्ति विवाद में भतीजे ने चाचा पर की फायरिंग, गोली चाचा की 12 साल की बेटी की आंख में लगी, मौके पर ही मौत
आगरा मंडल के फिरोजाबाद जिले में संपत्ति विवाद में 12 साल की एक मासूम बच्ची की आंख में गोली लगने से मौत हो गई. गोली मारने वाला उसका चचेरा भाई ही है जिसने चाचा पर गोली मारी लेकिन गोली चाचा की 12 साल की बेटी को लगी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपी फरार हो गया है.
घटना थाना जसराना के गांव अकबरपुर मस्तपुर की है. यहां प्रमोद रहते हैं. इनका एक भतीजा रंजीत जो कि शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में रहता है वह अपने गांव यहां पहुंचा और संपत्ति विवाद में चाचा प्रमोद पर तमंचे से फायरिंग कर दी. प्रमोद किसी तरह जान बचाकर भागे लेकिन गोली उनकी बेटी नीतू उर्फ नाव्या उम्र 12 साल की आंख में जा लगी जिससे उकसी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पुलिस पहुंच गई. आरोपी रंजीत तमंचे के साथ फरार है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी की तलाश में जुटी है.