आगरालीक्स …Agra News : .आगरा में कास्मेटिक का काम करने वाला व्यापारी पत्नी की हत्या कर थाने पहुंचा। दूसरे कमरे में बेटे थे लेकिन उन्हें लगा कि हर रोज की तरह मम्मी पापा में लड़ाई हो रही है। ( Agra News : Man killed wife, Reaches Police station #Agra)
आगरा के कालिंदी विहार ट्रांस यमुना कॉलोनी के रहने वाले संदीप की 20 साल पहले सैंपउ, हाथरस की रहने वाली गुंजन से शादी हुई थी। बड़ा बेटा 18 साल का गगन और छोटा बेटा 12 साल के अभिनव है दोनों पढ़ रहे हैं। संदीप की टेढ़ी बगिया में कास्मेटिक की दुकान थी। पति पत्नी में आए दिन झगड़े हुआ करते थे।
पत्नी की हत्या करने के बाद पहुंचा थाने
सोमवार दोपहर में संदीप घर पर आया, उस समय बेटा गगन और अभिनव अपने कमरे में पढ़ रहे थे। संदीप का पत्नी गुंजन से विवाद हुआ बेटों को लगा कि हर रोज की तरह से झगड़ा हुआ है। कुछ देर बाद संदीप घर से चला गया, बेटे कमरे में गए तो गूंजन बेहोश थी अस्पताल लेकर पहुंचे तब तक मौत हो चुकी थी। वहीं, संदीप खुद थाने पहुंच गया और पुलिस को बताया कि उसने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी है।
गुंजन की मां ने लगाए अवैध संबंध के आरोप
गुंजन के परिजन भी आ गए, गुंजन की मां ने आरोप लगाए हैं कि संदीप के किसी अन्य महिला से संबंध थे इसलिए लड़ाई होती थी।