आगरालीक्स ….Agra News : आगरा की मोनिका का सिपाही भर्ती में तीसरा स्थान, बहन करिश्मा का भी चयन। बेटों से कम नहीं हैं अपनी बेटियां। ( Agra News : Monika Baghel rank third in Constable Bharti exam among women#Agra)
60244 पदों के लिए सिपाही भर्ती परीक्षा आयोजित की गई। महिलाओं में बुलंदशहर की वंदना रानी पहले स्थान पर रहीं, दूसरे स्थान पर बुलंदशहर की ही दीपांशी शर्मा और तीसरे स्थान पर आगरा की मोनिका बघेल रहीं हैं।
छोटी बहन का तीसरा स्थान, बड़ी बहन भी सफल
मलपुरा के रहने वाले विजय सिंह के तीन बेटी और एक बेटा है उन्होंने बेटियों को बेटों की तरह पढ़ाया। बड़ी बेटी कविता की शादी हो चुकी है, भाई राजेश एयरफोर्स में एयरमैन है और केरल में तैनात है। तीसरे नंबर की बेटी करिश्मा का भी सिपाही भर्ती में चयन हुआ है, सबसे छोटी मोनिका है उसका तीसरा स्थान आया है। मोनिका ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 78 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे, 2022 में बिचपुरी के बीबीआरआई कॉलेज से बीए किया है। व सेना और पुलिस में भर्ती की तैयारी कर रही थी, पिता मनोज सिंह ने दोनों बेटियों को अपने साथ दौड़ लगवाई और पुलिस की तैयारी करवाई।