आगरालीक्स…आगरा में दवा माफिया विजय गोयल और उसकी पत्नी सहित 11 पर लगा गैंगस्टर. नकली दवा बनाने वालों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई..
आगरा में दवा माफिया विजय गोयल सहित 11 पर पुलिस ने गैंगस्टर में मुकदमा दर्जकिया है. यह नकली दवा बनाने वालों पर बड़ी कार्रवाई है. दो साल पहले पुलिस ने नकली दवा बनाने वाली फैक्टरी का भंडाफोड़ किया था. 2023 की 8 जुलाई को पुलिस और एएनटीएफ ने जगदीशपुरा और सिकंदरा क्षेत्र में छापेमारी की थी जहां से नकलीदवा बनाने की फैक्टरी का पर्दाफाश हुआ था. इसमें गैंग का लीडर विजय गोयल सामने आया था. अब थाना जगदीशपुरा पुलिस ने विजय गोयल सहित 11 पर गैंगस्टर दर्ज किया है.
जानिए इनके नाम
विजय गोयल उर्फ बंटी पुत्र राजेश गोयल
राजकुमार उर्फ बंटू पुत्र राकेश
नरेंद्र शर्मा पुत्र जनक सिंह
दीपक उर्फ अमन गुप्ता उर्फ प्रिंस गुप्ता उर्फ हर्ष गुप्ता पुत्र राजकुमार गुप्ता
कल्याण सिंह पुत्र गिर्राज सिंह
रोहित कुशहवा पुत्र विजयपाल
मुकेश कुमार पुत्र साहब सिंह
शनि राज पुत्र हरीशचन्द्र
रेखा गोयल पत्नी विजय गोयल
दीवान सिंह पुत्र राधेश्याम
अजीत पाराशर पुत्र किशन स्वरूप