आगरालीक्स…आगरा में अमोघ लीला प्रभु देंगे युवाओं को ‘आरंभ’ में सकारात्मक जीवन शुभारंभ करने का मंत्र. इस्कॉन और लायंस प्रयास शहर के युवाओं के लिए कर रहा मेगा यूथ फेस्ट 2025 आरंभ का आयोजन
युवाओं में लगातार बढ़ रही आत्महत्या की प्रवृत्ति और तनाव समाज को लगातार पतन की ओर ले जा रहा है। जरा सी बात पर उत्तेजित होकर भ्रमित हो जाना जैसे समाज की आज प्रवृत्ति बन गई है। इस प्रवृति को सही दिशा में कैसे ले जाएं, निराशा से आशा की ओर कैसे कदम बढ़ाएं, बेपटरी होते जीवन का कैसे सकारात्मक शुभारंभ करें ,इस मूल मंत्र को बताएंगे मेगा यूथ फेस्टिवल में युवाओं के आदर्श, आध्यात्मिक गुरु और मोटिवेशनल स्पीकर अमोघ लीला प्रभु।
13 अप्रैल को आगरा में आयोजित होने जा रहे हैं मेगा यूथ फेस्ट 2025 आरंभ का बुधवार को रश्मि नगर, कमला नगर स्थित इस्कॉन मंदिर में आमंत्रण पत्र का विमोचन किया गया। लायंस क्लब प्रयास और इस्कॉन आगरा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने जा रहे मेगा यूथ फेस्टिवल 2025 आरंभ के बारे में लायंस क्लब प्रयास की अध्यक्ष अशु मित्तल ने बताया कि 1000 से अधिक लोग 13 अप्रैल को सूरसदन प्रेक्षागृह में सायं 4:00 बजे से 6:00 बजे तक जीवन जीने के मूल मंत्र का ज्ञान प्राप्त करेंगे।
आईआईएम अहमदाबाद में शिक्षक, आध्यात्मिक गुरु और मोटिवेशनल स्पीकर अमोघ लीला प्रभु सीक्रेट ऑफ सक्सेस पर व्याख्यान देंगे। साथ ही तनाव के कारण आत्महत्या जैसे घातक कदम उठाने वाली आज की पीढ़ी को सकारात्मक विचारधारा प्रदान करेंगे। इस्कॉन आगरा के अध्यक्ष अरविंद प्रभु जी ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं उर्वशी डांस अकैडमी के बच्चों द्वारा तैयार दशावतार नृत्य नाटिका से होगा। आयोजन का पूर्ण उद्देश्य समाज की दिगभ्रमित अवस्था से व्यवस्थित और सकारात्मक विचारधारा पर लाना है।
अदिति गौरांगी ने बताया कि सफल जीवन के लिए आरंभ कैसे करें इसका ज्ञान यूथ फेस्ट 2025 में मिलेगा। जीवन में सुख समृद्धि सफलता के लिए सोच का सकारात्मक होना अत्यंत आवश्यक है, इसकी जानकारी भी अमोघ लीला प्रभु जी द्वारा मिलेगी। उन्होंने बताया कि 2025 ज्योतिष के हिसाब से अत्याधिक कठिन परिस्थितियों वाला है। इस वर्ष ग्रह चाल अपनी दिशा बदल रहे हैं जिसके कारण समाज की नकारात्मक दशा हो जाएगी। महाभारत का योग भी ऐसे ही ग्रह चाल के कारण बना था, तो बहुत ज्यादा जरूरी है कि लोग धैर्य से और सकारात्मक सोच के साथ अपने जीवन को जिएं।
लायंस क्लब प्रयास के सचिव मनीष बंसल ने बताया कि कार्यक्रम में प्रवेश पास अथवा रजिस्ट्रेशन द्वारा ही होगा शहर के विभिन्न स्कूल और कॉलेज के सैकड़ों छात्रों के रजिस्ट्रेशन अब तक हो चुके हैं। इसके अलावा हर उम्र वर्ग के लोग भी कार्यक्रम में आ सकते हैं। आमंत्रण पत्र विमोचन के अवसर पर कोषाध्यक्ष शिप्रा बंसल, संस्थापक सचिव विनीत खेरा, डॉ परिणीता बंसल, रेशमा मगन, गरिमा मंगल, शाश्वत नंदलाल, नमन, राकेश उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।