आगरालीक्स…आगरा के उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल में 100 से अधिक गर्भवती महिलाओं की हुई मुफ्त जांच. स्त्री रोग विशेषज्ञों ने लिया मातृत्व मृत्यु दर घटाने का संकल्प
राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस पर उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल में महिलाओं और नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य व सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से 100 से अधिक गर्भवती महिलाओं की एनीमिया, हीमोग्लोबिन और शुगर की मुफ्त जांच की गई। इस अवसर पर स्त्री रोग विशेषज्ञों ने मातृत्व मृत्यु दर में कमी लाने का संकल्प लिया। उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल के एमडी एवं प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नरेंद्र मल्होत्रा ने बताया कि इस वर्ष की थीम सशक्त महिला, सुरक्षित मातृत्व है। मातृत्व स्वास्थ्य केवल एक चिकित्सीय मुद्दा नहीं, बल्कि मानवीय अधिकार और गरिमा से जुड़ा विषय है। फोगसी (स्त्री रोग विशेषज्ञों के संगठन) के सदस्यों ने देश की हर मां को गर्भावस्था और प्रसव के दौरान सुरक्षा और सम्मान दिलाने का संकल्प लिया।

डॉ. मल्होत्रा ने सुरक्षित मातृत्व के लिए समय पर प्रसवपूर्व देखभाल, प्रशिक्षित स्टाफ की सहायता, पौष्टिक आहार, मानसिक सहयोग और आपातकालीन सेवाओं की उपलब्धता को आवश्यक बताया। उन्होंने महिलाओं की शिक्षा, आत्मनिर्भरता और बेटियों को सशक्त बनाने के अभियान बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और बेटा समझाओ की भी ज़रूरत बताई। रेनबो आईवीएफ की एमडी व बांझपन विशेषज्ञ डॉक्टर जयदीप मल्होत्रा और आईवीएफ विशेषज्ञ डॉक्टर निहारिका मल्होत्रा ने दिल्ली में फोगसी के विशेष कार्यक्रम में महिलाओं को जागरूक किया और मातृत्व मृत्यु दर में कमी लाने का संकल्प दोहराया।

