Saturday , 19 April 2025
Home आगरा Agra News: CDS and NDA exams will be held at 31 centers in Agra on Sunday. More than 14 thousand candidates will appear..#agranews
आगरा

Agra News: CDS and NDA exams will be held at 31 centers in Agra on Sunday. More than 14 thousand candidates will appear..#agranews

आगरालीक्स…आगरा में रविवार को 31 केंद्रों पर होगी सीडीएस और एनडीए की परीक्षा. 14 हजार से अधिक परीक्षार्थी आएंगे. मोबाइल, आईटी गैजेट्स, डिजिटल व स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ रहेंगी प्रतिबंधित. कड़ी होगी सुरक्षा व्यवस्था

अपर जिलाधिकारी (नगर) अनूप कुमार की अध्यक्षता में एनडीए एवं सीडीएस परीक्षा को निष्पक्ष, पारदर्शी, सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु सूरसदन प्रेक्षागृह में सेक्टर मजिस्ट्रेट, लोकल इन्सपैक्टिंग ऑफिसर, सहायक सुपरवाइजर की ब्रीफिंग सम्पन्न हुई। बैठक में बताया गया कि संघ लोक सेवा आयोग, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा आगरा नगर में रविवार 13 अप्रैल को नगर में बनाये गये 31 परीक्षा केन्द्रों में से 10 परीक्षा केन्द्रों पर प्रातः 09ः00 बजे से 11ः00 बजे तक, अपरान्ह 12ः30 बजे से 02ः30 बजे तक एवं अपरान्ह 04ः00 बजे से 06ः00 बजे के मध्य तीन पारियों में कम्बाइन डिफेन्स सर्विस (सीडीएस) परीक्षा-1, 2025 होगी।

21 परीक्षा केन्द्रों पर प्रातः 10ः00 बजे से 12ः30 बजे तक एवं अपरान्ह 02ः00 बजे से 04ः30 बजे के मध्य दो पारियों में नेशनल डिफेंस एकेडमी एण्ड नवल एकेडमी (एनडीए एण्ड एनए) परीक्षा-1, 2025 की परीक्षा सम्पन्न होगी। यह भी बताया गया कि कम्बाइन डिफेन्स सर्विस (सीडीएस) परीक्षा में कुल 4634 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे, जिसके लिए 04 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 10 लोकल इन्सपैक्टिंग ऑफिसर, 10 सहायक सुपरवाइजर-1 तथा 10 सहायक सुपरवाइजर-2 नामित किए गये हैं। इसके अतिरिक्त 04 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 03 लोकल इन्सपैक्टिंग ऑफिसर, 04 सहायक सुपरवाइजर-1 तथा 03 सहायक सुपरवाइजर-2 आरक्षित किए गये हैं।

इसी प्रकार नेशनल डिफेंस एकेडमी एण्ड नवल एकेडमी (एनडीए एण्ड एनए) परीक्षा में कुल 9495 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे, जिसके लिए 08 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 21 लोकल इन्सपैक्टिंग ऑफिसर, 21 सहायक सुपरवाइजर-1 तथा 21 सहायक सुपरवाइजर-2 नामित किए गये हैं। इसके अतिरिक्त सेक्टर मजिस्ट्रेट, लोकल इन्सपैक्टिंग ऑफिसर, सहायक सुपरवाइजर-1 तथा सहायक सुपरवाइजर-2 04-04 आरक्षित किए गये हैं।

बैठक में अपर जिलाधिकारी (नगर) ने निर्देशित किया कि नामित सुपरवाइजर तथा सहायक सुपरवाइजर परीक्षा तिथि के दिन परीक्षा केन्द्र पर प्रातः 07 बजे पहुंचकर सभी परीक्षा संचालन हेतु समस्त व्यवस्थायें सुनिश्चित करेंगे, साथ ही परीक्षा केन्द्र के प्राचार्य के सहयोग से आयोग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार कक्ष निरीक्षक तथा अतिरिक्त कक्ष निरीक्षक की नियुक्ति सुनिश्चित करेंगे। सभी सुपरवाइजर तथा सहायक सुपरवाइजर परीक्षा प्रारम्भ तथा समाप्ति के उपरान्त परीक्षा की पुस्तिकाओं व उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण तथा अपनी उपस्थिति में सील्ड कराते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए आयोग के दिशा-निर्देशानुसार निर्धारित प्रारूपों पर अबिलम्ब सूचनायें आयोग को भिजवाना भी सुनिश्चित करेंगे।

उक्त के अतिरिक्त उन्होंने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिए कि परीक्षा से सम्बन्धित प्रपत्र प्रधानाचार्यों को हस्तगत करायेंगे तथा परीक्षा प्रारम्भ होने पर अपने-अपने सेक्टर केन्द्रों पर निरन्तर भ्रमणशील रहते हुए शान्तिपूर्ण व सुचितापूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने समस्त लोकल इन्सपैक्टिंग आफिसर को परीक्षा समाप्ति के उपरान्त निर्धारित प्रारूप में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि आयोग के निर्देशों को अक्षरशः कड़ाई से अनुपालन करते हुए परीक्षा सम्पन्न कराई जाए। ब्रीफिंग में प्रश्नोत्तर सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें परीक्षा से सम्बन्धित सभी प्रश्नो शंकाओं का समाधान किया गया। उन्होंने केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिए कि परीक्षा केन्द्रों पर शीतल पेयजल, प्रकाश व्यवस्था सहित मूल-भूत सुविधाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

ब्रीफिंग में अपर जिलाधिकारी (नगर) श्री अनूप कुमार, संघ लोक सेवा आयोग से नामित सुश्री वर्षा, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री चन्द्रशेखर सहित उपजिलाधिकारी, एसीएम, तहसीलदार व सेक्टर मजिस्ट्रेट, लोकल इन्सपैक्टिंग ऑफिसर, सहायक सुपरवाइजर आदि मौजूद रहे।

Related Articles

आगरा

Agra News: The effect of stories on the mind was explained in the Mental Health Carnival going on in Agra…#agranews

आगरालीक्स…बच्चों को कहानियां जरूर सुनाएं. कहानियां ही बच्चों को संस्कृति, प्रकृति और...

agraleaksआगरा

Agra News: Rotary Club of Agra provided financial aid of Rs 3.66 lakh to SPCA Gaushala…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में गायों की देखभाल के लिए रोटरी क्लब ऑफ़ आगरा ने...

आगरा

Agra News: Workshop on Food for Mental Health in Mental Health Carnival, Agra

आगरालीक्स…खाना खाते समय टीवी और मोबाइल से दूर रहेंगे तो भोजन का...

आगरा

Agra News: Special prayers were held in the churches of Agra on Good Friday…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के गिरिजाघरों में गुड फ्राइडे पर विशेष प्रार्थनाएं हुईं. प्रभु ईसा...

error: Content is protected !!