आगरालीक्स…Agra News : आगरा में बैनारा फैक्ट्री के पास करोड़ों की जमीन पर कब्जा करने में सीआईडी ने बिल्डर कमल चौधरी सहित नौ को दी क्लीन चिट, चार नए मुकदमे दर्ज करने की संस्तुति की गई। ( Agra News : CID Clean chit to Builder Kamal Chaudhary & 9 others in Jagdispura land case#Agra )
आगरा के जगदीशपुरा में बैनारा फैक्ट्री के पास करोड़ों की जमीन पर रवि कुशवाहा रह रहा था, पुलिस ने अगस्त 2023 में कार्रवाई की और रवि कुशवाह, संकरिया, ओमप्रकाश को गांजा सहित अरेस्ट दिखाते हुए जेल भेज दिया था, इसके बाद अक्टूबर 2023 में दूसरी कार्रवाई की गई, तस्करी की शराब की बिक्री दिखाकर रवि कुशवाह की पत्नी पूनम और बहन पुष्पा को भी जेल भेज दिया। दूसरे पक्ष ने जमीन पर बाउंड्री बॉल कराकर उस पर कब्जा कर लिया। जनवरी 2024 में कब्जा करने के लिए फर्जी तरह से मुकदमा दर्ज पांच लोगों को जेल भेजने की डीजीपी से शिकायत के बाद जांच कराई गई थी। इस मामले में उमा देवी ने मुकदमा बिल्डर कमल चौधरी सहित अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। तत्कालीन एसओ जगदीशपुरा जितेंद्र कुमार सहित कई लोगों को जेल भेजा था।
उमा देवी ही निकली फर्जी
इस जमीन को अपना बताने वाली उमा देवी ने मुकदमा दर्ज कराया था, इसमें बिल्डर कमल चौधरी सहित अन्य लोग नामजद किए गए थे। उमा देवी ने खुद को टहल सिंह के बेटे की बहू बताया था, कहा था कि टहल सिंह की मौत हो गई है, इसलिए जमीन उसकी है लेकिन टहल सिंह जिंदा थे। लुधियाना निवासी टहल सिंह ने आगरा आकर अपने बयान दर्ज कराए। इस मामले की जांच अपराध शाखा, अपराध अनुसंधान विभाग सीआईडी को सौंपी गई। सीआईडी ने अपनी जांच में उमा देवी के फर्जी होने को आधार बनाया है। कहा है कि उमा देवी ने फर्जी म्रत्यु प्रमाण पत्र लगाए। वह उस जमीन पर कभी काबिज नहीं रही।
बिल्डर कमल चौधरी सहित नौ को क्लीन चिट
सीआईडी ने अपनी विवेचना में बिल्डर कमल चौधरी, उनके बेटे धीरू चौधरी, जितेंद्र कुमार, अमित अग्रवाल, पुरुषोत्तम पहलवान, नेम कुमार जैन, किशोर बघेल, भूपेंद्र पहलवान, आनंद जुरैल के नाम विवेचना से प्रथक करने की संस्तुति की है। पुलिस ने विवेचना में बिल्लू चौहान, मुकेश अग्रवाल का नाम भी लाया गया था, इनके नाम भी प्रथक करने की संस्तुति की है। इनके नाम हटाने की संस्तुति को पुलिस महानिदेशक अनुसंधान विभाग द्वारा 5 मार्च 2025 को अनुमोदित कर चुका है।
इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की संस्तुति
सीआईडी ने इंस्पेक्टर जगदीशपुरा आनंदवीर, सरदार टहल सिंह सहित चार नए मुकदमे दर्ज कराने की संस्तुति की है। डीआईजी सीआईडी अखिलेश कुमार निम ने सीआईडी द्वारा संपादित विवेचना की अंतिम प्रगति आख्या से संबंधित पत्र विशेष सचिव होम पुलिस को भेजा है। इस पर शासन से मुहर लगेगी।