आगरालीक्स…आगरा में आम पर्यटकों के लिए बुधवार सुबह से ही बंद रहेगा ताजमहल. यूएस वाइस प्रेसीडेंट परिवार के साथ आ रहे हैं ताजमहल देखने..सुबह 7 बजे सीएम योगी करेंगे स्वागत…
अमेरिका के वाइस प्रेसीडेंट जेम्स डेविड वेंस अपने परिवार के साथ 23 अप्रैल को ताजमहल का दीदार करने के लिए आगरा आ रहे हैं. सुबह सात बजे जयपुर से जेम्स वेंस आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनका स्वागत करेंगे. वीवीआईपी विजिट को ध्यान में रखते हुए सुबह 7 बजे से ही ताजमहल को आम पर्यटकों के लिएबंद कर दिया जाएगा. न तो टिकट विंडो खुलेंगी और न ही किसी को गेट के पास तक आने दिया जाएगा.मंडलायुक्त ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति से संबंधित तैयारियों संबंधी हुई प्रगति के बारे में जानकारी ली जिसमें बताया गया कि संभावित रूट का निर्धारण कर लिया गया है. मार्ग अनुरक्षण, सौंदर्यीकरण, का कार्य प्रगति पर है. उपराष्ट्रपति के स्वागत के लिए रूट पर भारतीय सांस्कृतिक विरासत को ध्यान में रखते हुए विभिन्न राज्यों तथा स्थानीय बृज लोक संस्कृति पर आधारित लोक नृत्य, संगीत, ड्रम वादन आदि के कार्यक्रम सांस्कृतिक कलाकारों,स्कूल ग्रुप तथा बच्चों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी, अमेरिका तथा भारत के फ्लैग प्रदर्शित किए जाएंगे.
सीएम योगी करेंगे अगवानीमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ जी एयरपोर्ट पर वाइस प्रेसिडेंट ऑफ अमेरिका का स्वागत करेंगे. मंडलायुक्त ने सभी संबंधित विभागों से समन्वय कर सुरक्षा, संभावित रूट, सौंदर्यीकरण आदि के कार्य नोडल अधिकारी नामित कर ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए.
जयपुर से पहुंचेंगे आगरा
प्रशासन के अनुसार अमेरिका के उप राष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस अपनी पत्नी उषा वेंस के साथ 23 अप्रैल को सुबह 7 बजे जयपुर से आगरा आएंगे. इनकी सुरक्षा व्यवस्था के चलते ताजमहल को सुबह से ही आम पर्यटकों के लिए बंद कर दिया जाएगा और टिकट बिक्री भी रोक दी जाएगी. उपराष्ट्रपति करीब एक घंटे तक ताजमहल में रहेंगे. भ्रमण के बाद उपराष्ट्रपति होटल के लिए रवाना होंगे. दोपहर लगभग एक बजे ताजमहल को पर्यटकों के लिए खोला जाएगा. उप राष्ट्रपति यहां से नई दिल्ली रवाना होंगे.