आगरालीक्स… आगरा के रजत चावला ने गेट 2018 में आगरा में टॉप किया है, देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेज में एमटेक में प्रवेश को आयोजित गेट में रजत की 102 वीं रैंक हैं। मारुति एस्टेट निवासी मुकेश चावला के बेटे रजत चावला आईआईटी लखनऊ से बीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स कर रहे हैं। उन्होंने कंप्यूटर साइंस में एमटेक के लिए गेट दिया था। उन्होंने आगरा के सेंट जॉर्जेज कॉलेज से स्कूलिंग की है। रजत चावला की इस उपलब्धि पर समाजसेवी मदन मोहन शर्मा और प्रतीक तोमर ने बधाई दी है।
ग्रेजुएट एप्पटीटयूट टेस्ट फॉर इंजीनियरिंग का आयोजन आईआईटी गुवाहाटी ने किया था। इससे छात्रों को देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों (आईआईटी, एनआईटी, आईआईएससी एवं अन्य) में एमटेक, एमई और पीएचडी जैसे मास्टर व डॉक्टोरल कोर्सेज में दाखिला मिलता है। गेट का आयोजन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइन्स , बेंगलुरु और देश के 7 आईआईटी (बॉम्बे, दिल्ली, गुवाहाटी, कानपुर, खड़गपुर, मद्रास और रुड़की) मिलकर कराते हैं। इस रैंक के आधार पर छात्रों के साक्षात्कार होंगे, इसके बाद प्रतिष्ठित संस्थानों द्वारा प्रवेश के लिए मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।