आगरालीक्स… आगरा में यमुना एक्सप्रेस वे और लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसे, आॅल्टो और स्विफ्ट डिजायर में टक्कर में पीआरवी पर तैनात पुलिस कर्मी घायल। पुलिस की गाडी में पीछे से मारी टक्कर, हादसे में दरोगा गंभीर है।
शनिवार देर रात यमुना एक्सप्रेस वे की मांट टोल चौकी पर तैनात दरोगा देवेंद्र सिंह, सिपाही अजीत जेपी ग्रुप की बोलेरो कार से आगरा से नोएडा की ओर गश्त कर रहे थे।गाड़ी कम्पनी का चालक मनोज चला रहा था। शनिवार मध्य रात्रि के बाद सुरीर थाना क्षेत्र में माइल स्टोन 89 के पास पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे बोलेरो कई कलाबाजी खाते हुए पलट गई। तीनों लोग उसमें फंस गए। सूचना पर चौकी प्रभारी शिववीर सिंह मौके पर पहुंचे और जैसे तैसे गाड़ी में फंसे तीनों लोगों को निकाला। दरोगा देवेंद्र सिंह की गम्भीर हालात देखते हुए नयति हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। अजीत व मनोज को भी चोट आई है। चौकी प्रभारी ने बताया कि दरोगा की हालत गम्भीर बनी हुई है।
पीआरवी का सिपाही घायल
आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर आॅल्टो में स्विफ्ट डिजायर ने टक्कर मार दी, आॅल्टो पलट गई, हादसे में पीआरवी का सिपाही घायल हो गया है।
दोपहिया वाहनों के लिए इनर रिंग रोड होगा टोल फ्री
आगरा वासियों के लिए अच्छी खबर है, इनर रिंग रोड पर दोपहिया वाहनों को आने टोल नहीं देना होगा। प्राधिकरण ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। कुबेरपुर से फतेहाबाद रोड को जोड़ने वाले इनर रिंग रोड पर टोल प्लाजा संचालित है। एडीए के इस टोल प्लाजा का संचालन नागपुर की कंपनी द्वारा किया जा रहा है। ग्रामीण लगातार अपने वाहनों को टोल मुक्त किए जाने की मांग करते आ रहे हैं। कई बार बवाल भी हो चुका है। टोल प्लाजा संचालक ने भी एडीए को लिखित में दिया था कि सभी दोपहिया वाहनों से टोल खत्म कर दिया जाए। दरअसल ठेकेदार ने काफी ऊंचे रेट पर ठेका हासिल किया था। लेकिन वाहन कम हैं, ऐसे में वह चाहता है कि सभी दोपहिया वाहनों को टोल मुक्त कर दिया जाए और धनराशि भी घटा दी जाए। ठेकेदार जितनी धनराशि कम कराना चाहता है। ऐसे में एडीए तैयार नहीं था। इसके बाद स्वतंत्र एजेंसी से सर्वे कराने की तैयारी है। सर्वे रिपोर्ट के आधार पर ही ठेकेदार की धनराशि कम की जाएगी और दोपहिया वाहनों को टोल मुक्त कर दिया जाएगा। राधेश्याम मिश्रा वीसी, एडीए का मीडिया से कहना है कि ग्रामीणों के दोपहिया वाहनों को टोल फ्री करने से फिर बवाल होगा। ऐसे में सभी दोपहिया वाहनों को टोल मुक्त करने की तैयारी है। स्वतंत्र एजेंसी की सर्वे रिपोर्ट के आधार पर निर्णय लिया जाएगा।