Wednesday , 12 March 2025
Home टॉप न्यूज़ FSDA seize 501 Kg sauce & 306 Kg chocolate cream in Agra
टॉप न्यूज़बिगलीक्स

FSDA seize 501 Kg sauce & 306 Kg chocolate cream in Agra

आगरा में प्रतिबंधित सेक्रीन से बन रही सॉस और चॉकलेट क्रीम सीज
आगरालीक्स.. आगरा में प्रतिबंधित सेक्रीन मिलाकर सॉस और चॉकलेट बनाई जा रही थी, एफएसडीए की टीम ने छापा मारकर क्रीमलाइट फूड प्राइवेट लिमिटेड, रुनकता से 501 किलो सॉस और 306 किलो चॉकलेट क्रीम सीज की है। इसके सैंपल लिए गए हैं।
मंगलवार को एफएसडीए की टीम ने क्रीमलाइट फूड प्राइवेट लिमिटेड, रुनकता पर छापा मारा। सहायक आयुक्त खाद्य अजय जैसवाल ने बताया कि क्रीमलाइट ब्रांड से टमाटर की सॉस और चॉकलेट बनाई जा रही थी। छापे के दौरान 2 किलोग्राम सेक्रीन भी मिली है, सेक्रीन का खाद्य सामिग्री पर उपयोग प्रतिबंधित है। टीम ने 27 हजार कीमत के सॉस, 34 हजार की चॉकलेट क्रीम और 1400 रुपये की सेक्रीन सीज की है। सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।
21 अगस्त को छापे के दौरान कारोबारी को पडा हार्ट अटैक
21 अगस्त 2018 को आगरा में एफएसडीए के छापे के दौरान कारोबारी को हार्ट अटैक पडने के बाद दोनों तरफ से मुकदमा दर्ज किया गया है। एक फोटो वायरल हो रहा है, यह पफोटो छापा मारने गई टीम में शामिल बाहरी व्यक्ति का बताया जा रहा है, कारोबारियों का आरोप है कि यह व्यक्ति एफएसडीए की टीम के सदस्य का भाई ​है। इस घटना से कारोबारियों में आक्रोश है, भाजपा नेता भी कारोबारी के पक्ष में आ गए हैं। इंस्पेक्टर एत्माउददौला का कहना है कि दोनों तरफ से मुकदमा दर्ज किया गया है, मामले की जांच की जा रही है।
सोमवार को एफएसडीए की फ़ूड इंस्पेक्टर पूनम यादव, बसंत गुप्ता, सुरेंद्र गौड़ सहित टीम के अन्य सदस्य ने अग्रवाल स्वीट हाउस, मोतीबाग से बर्फी ( संघटक-खोया और चीनी )और सोन पापड़ी के सैंपल लिए। दुकान पर हरीमोहन अग्रवाल और उनके भाई सतीश अग्रवाल बैठे हुए थे।
सतीश अग्रवाल का आरोप है कि टीम के सदस्य 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगने लगे, रिश्वत न देने पर सैंपल फेल कराकर दुकान सील करने की धमकी दे दी। इससे कारोबारी दहशत में आ गया, उन्हें बेचैनी और घबराहट होने लगी। दुकान पर काम कर रहे कर्मचारियों ने उन्हें गायत्री हॉस्पिटल, यमुना पार में भर्ती कराया, यहां डॉक्टर ने हार्ट अटैक की जानकारी दी। इससे आक्रोशित कारोबारियों ने टीम के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा किया। इस मामले में फ़ूड इंस्पेक्टर पूनम यादव द्वारा कारोबारी पर अभद्रता और छेडखानी का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया। वहीं, कारोबारी द्वारा रिश्वत मांगने और दुकान बंद कराने की धमकी देने से हार्ट अटैक पडने की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News: The High Court rejected the petition of Nikita Sharma’s father in the Manav Sharma suicide case…#agranews

आगरालीक्स…Agra News : आगरा में पत्नी के उत्पीड़न से तंग होकर आईटी...

बिगलीक्स

Video News: Police arrested four fraudsters who duped a businessman of Rs 42.5 lakh in the name of crypto currency in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में व्यापारी से क्रिप्टो करेंसी के नाम पर 42.5 लाख की...

टॉप न्यूज़

Agra News: In Agra, the Holika kept two days ago was set on fire. Angry people blocked the road…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में दो दिन पहले ही रखी होलिका में लगा दी आग....

बिगलीक्स

Agra News Video: Fire Break out in Car & Auto in Agra #Agra

आगरालीक्स… Agra News Video वीडियो देखें आगरा में कार और आटो में...

error: Content is protected !!