आगरालीक्स..आगरा में 11 वीं की छात्रा और युवक का होटल के कमरे में शव मिला है, छात्रा घर से स्कूल के लिए निकली थी। पुलिस छानबीन में जुटी ही।
सिकन्दरा क्षेत्र की रहने वाली 11 वीं की छात्रा सोमवार सुबह घर से स्कूल के लिए निकली थी। शाम को सिकन्दरा के होटल अधिराज के कमरा नंबर 305 में में छात्रा और युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक की पहचान कन्नौज निवासी अमित के रूप में हुई है। वह एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था।
मंगलवार सुबह छात्रा सहेली से हाजिरी लगवाने की बात कहकर स्कूल के गेट पर वैन से उतरने के बाद युवक के साथ चली गई चली गई थी। दोपहर में छुट्टी पर जब छात्रा नहीं आई तो चालक ने पिता को फोन करके जानकारी दी। वह स्कूल पहुंचे तो रजिस्टर में उसकी हाजिरी लगी हुई थी। कक्षा में अन्य छात्रों से पूछताछ करने पर पता चला कि छात्रा की जगह उसकी सहेली ने हाजिरी बोली थी। इसके बाद स्कूल के गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी देखी गई। इसमें छात्रा प्रवेश करते हुए नहीं दिखाई दी। परिजनों ने 100 नंबर पर सूचना देकर पुलिस को बुला लिया। इस बीच होटल में प्रेमी-प्रेमिका की लाश मिलने की जानकारी पुलिस को मिली। प्रेमिका के स्कूली ड्रेस में होने का पता चलने पर परिजन भी पहुंच गए। शव उनकी बेटी का निकला।
स्कूल से बाइक से लेकर गया युवक

युवक स्कूल से छात्रा को बाइक से होटल में ले गया, सीसीटीवी पफुटेज में युवक बाइक से छात्रा को साथ लेकर आते हुए दिखाई दे रहा है, इसके बाद वह होटल के तीसरी मंजिल के कमरे में चला गया, कुछ देर बाद उसका दोस्त बाइक लेने पहुंचा, युवक ने तीसरी मंजिल से बाइक की चाबी नीचे फेंक दी। वह बाइक लेकर चला गया। यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में है।
छात्रा ने खाया सल्फास, युवक ने काटी नस
छात्रा ने होटल के कमरे में सल्फास खाकर जान दे दी, जबकि युवक की मौत हाथ की नस काटने से हुआ है।