आगरालीक्स… आगरा में चिड़ियाघर, रानी लक्ष्मी बाई सीरियल में काम कर चुके टीवी कलाकार की हादसे में मौत, वह यातायात जागरूकता पर शॉर्ट फिल्म बनाने के लिए घर से निकला था, दो दिन बाद उसके शव की शिनाख्त हो सकी, आक्रोशित परिजनों ने शव रखकर जमकर हंगामा किया। उन्हें समझा बुझाकर शांत किया गया।
गुलाब नगर (एत्माद्दौला) निवासी राजकुमार मिश्रा (28) पुत्र धर्मप्रकाश मिश्रा चिड़ियाघर, रानी लक्ष्मी बाई सहित कई सीरियल में काम कर चुका है। शनिवार को वह घर से यातायात जागरूकता पर एक शार्ट फिल्म बनाने की कहकर निकला था। वह लोगों को हेलमेट पहनने के प्रति जागरूक करना चाहता था। वह शूटिंग के बाद फतेहाबाद रोड स्थित एक होटल में चला गया था। रात को फोन पर घर आने की बात कही थी। पुलिस ने बताया कि अलीगढ़-आगरा हाईवे पर फाउंड्री नगर पुलिस चौकी के पास रात को अज्ञात वाहन ने एक्टिवा में टक्कर मार दी। हादसे में राजकुमार की मौत हो गई।
दो दिन बाद हो सकी शिनाख्त
पुलिस ने पहचान नहीं होने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एक्टिवा को थाने ले आए थे। रविवार शाम को परिजन राजकुमार को ढूंढते हुए थाने आए। उन्हें एक्टिवा खड़ी मिली। सोमवार को पोस्टमार्टम गृह पहुंचकर उसकी पहचान की।
दोपहर को पोस्टमार्टम के बाद शव को हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया। परिजनों का आरोप था कि घटनास्थल के पास सीसीटीवी कैमरा लगा है। मगर, हादसे के बाद पुलिस ने कैमरे हटवा दिए। इतना ही नहीं ट्रक भी पकड़ा गया था।
पुलिसकर्मियों ने ट्रक को छोड़ दिया। परिजन चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। इंस्पेक्टर के कार्रवाई के आश्वासन पर लोग मानें। एक घंटे बाद जाम खोला जा सका।
कान्सेप्ट फोटो