आगरालीक्स… आगरा में वाटरवक्र्स पर यमुना पर बन रहे तीसरे पुल से जून में यातायात शुरू हो जाएगा, वाटरवक्र्स फलाईओवर से रामबाग की तरफ जाने वाले वाहन तीसरे पुल से होते हुए जाएंगे। पुल का लगभग पूरा हो चुका है, इससे वाटरवक्र्स और रामबाग पर जाम के हालात नहीं रहेंगे।
आगरा में वाटरवक्र्स पर यमुना पर दो पुल हैं, पुराने जवाहर पुल से रामबाग की तरपफ से वाटरवक्र्स की तरपफ वाहन आते हैं। वहीं, दूसरे पुल से वाटरवक्र्स से रामबाग की तरपफ वाहनों का आवागमन होता है। वाहनों की संख्या अधिक होने से जाम लगा रहता है। वाटरवक्र्स पर पफलाईओवर बनने के बाद से पुल पर जाम के हालात बढते जा रहे हैं। इसे देखते हुए दो साल पहले यमुना पर तीसरे पुल का काम शुरू हुआ था, पुल निर्माण कार्य कर रही ओरिएंटल कंपनी ने पुल तैयार कर दिया है। इस पर जून तक वाहनों का आवागमन शुरू हो सकता है।
गिर चुके हैं गार्डर, मार्च में होना था काम पूरा
यमुना पर बन रहे तीसरे पुल का काम मार्च 2019 में पूरा होना था। पुल पर निर्माण कार्य के दौरान गार्डर गिर गए थे, इससे काम रुक गया था। अब पुल का निर्माण पूरा हो चुका है, इसे जल्द शुरू किया जाएगा। वाटरवक्र्स फलाईओवर से रामबाग की तरपफ जाने वाले वाहन तीसरे पुल से होकर जाएंगे।