आगरालीक्स.. सूरत की तरह आगरा में कोचिंग सेंटरों की मंडी है, मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में एक दो कमरों में कोचिंग सेंटर चल रहे हैं। यहां कोई हादसा न हो जाए, इसके लिए पुलिस सतर्क है। एसएसपी अमित पाठक ने अवैध कोचिंग सेंटरों की सूची तैयार करने के लिए संबंधित थानाध्यक्षों को निर्देश दिए हैं, इसके बाद अवैध कोचिंग सेंटरों पर कार्रवाई की जाएगी। इन कोचिंग सेंटर की जांच अग्निशमन विभाग भी करेगा। आग बुझाने के प्रयाप्त साधन न मिलने पर कोचिंग सेंटरों पर कार्रवाई की जाएगी।
सूरत के सरथाणा की तक्षशिला आर्केड बिल्डिंग में चल रहे कोचिंग सेंटर में छात्र छात्राओं सहित 22 की मौत हो गई। इस कोचिंग क्लास की छत सिर्फ 5 फीट ऊंची थी। कुर्सी रखने की जगह नहीं थी, इसलिए छात्र-छात्राओं को टायरों पर बैठाया जाता था। कमरे में बड़ी मात्रा में फ्लैक्स भी रखे थे, इसलिए भी आग तेजी से फैली। प्रशासन ने भी माना है कि दमकल पहुंचने में देरी हुई थी। इस हादसे में 22 छात्र-छात्राओं और एक टीचर की मौत हो गई थी।
भगवान टॉकीज पर कोचिंग की मंडी
आगरा के भगवान टॉकीज चौराहे पर कोचिंग की मंडी है, यहां एक से दो कमरे में पहली और दूसरी मंजिल पर कोचिंग चल रही हैं। कोचिंग में जाने के लिए सकरी सीढी हैं, इन कोचिंग में छात्रों की संख्या अधिक है, इनके बैठने के लिए भी जगह नहीं है। ऐसे में आग लगने पर सूरत से भी बडा हादसा हो सकता है।
पुलिस और अग्निशमन विभाग करेगा कार्रवाई
कोचिंग के लिए मानक है लेकिन अधिकांश कोचिंग सेंटर का पंजीकरण तक नहीं है। एसएसपी अमित पाठक ने मीडिया को बताया कि अवैध कोचिंग पर कार्रवाई की जाएगी। इन कोचिंग की सूची तैयार की जा रही है। इन कोचिंग में अग्निशमन के मानकों की जांच की जाएगी, आग बुझाने के प्रयाप्त संसाधन न होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।