घाटी में बम भोले की गूंज के साथ अमरनाथ यात्रा के लिए भक्तों का पहला जत्था बुधवार की सुबह जम्मू से रवाना हो गया है। हिमलिंग के दर्शन के लिए यात्रा दो जुलाई से 20 अगस्त तक चलेगी। जम्मू-कश्मीर के स्वास्थ्य मंत्री चौधरी लाल सिंह ने भगवती नगर स्थित आधार शिविर यात्री निवास से करीब 1280 तीर्थयात्रियों को झंडी दिखाकर यात्रा के लिए रवाना किया। इस दौरान तीर्थयात्री बम-बम भोले के जयकारे लगा रहे थे।
हिमलिंग के दर्शन के लिए यात्रा दो जुलाई से शुरू होकर 20 अगस्त तक चलेगी। यात्रियों के लिए लखनपुर से लेकर पवित्र गुफा तक हर दस किलोमीटर पर स्वास्थ्य शिविर लगाए गए हैं। प्रशासन ने यात्रियों के लिए हर इंतजाम किए हैं तथा वह किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए मुस्तैद है।
Leave a comment