आगरालीक्स ..आगरा में डॉक्टरों के संगठन आईएमए में कुर्सी के लिए उठा पटक का दौर चल रहा है। चुनाव समिति भंग करने के बाद नई समिति पुनर्गठित की गई है लेकिन विवाद नहीं थमा है।
आईएमए के चुनाव 29 सितंबर को हैं। अध्यक्ष निर्वाचित पद के लिए डॉ. राजीव उपाध्याय और डॉ. सलित भारद्वाज ने नामांकन किया था। 14 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच के बाद अध्यक्ष निर्वाचित के पद के दावेदार डॉ. राजीव उपाध्याय का नामांकन पत्र निरस्त कर दिया गया। उन्होंने अपने नामांकन पत्र में पद अध्यक्ष निर्वाचित की जगह अध्यक्ष लिखा था। उनके साथ ही तीन और नामांकन पत्र निरस्त किए गए। नामांकन पत्र निरस्त करने का मामला गर्माने के बाद चुनाव समिति से आइएमए अध्यक्ष डॉ. अशोक शिरोमणि और पूर्व अध्यक्ष डॉ. आरएस कपूर ने इस्तीफा दे दिया है। ऐसे में आइएमए भवन तोता का ताल पर बुलाई गई कार्यकारिणी की बैठक में सर्व सम्मति ने चुनाव समिति का पुनर्गठन किया गया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत चुनाव कराने और चारों प्रत्याशियों को नामांकन पत्र की कमियों को पूरा कर दोबारा जमा कराने के लिए 21 सितंबर तक का समय दिया गया है। चुनाव समिति के पुनर्गठन पर सवाल उठ रहे हैं, इसे प्रत्याशी डॉ राजीव उपाध्याय को लाभ देने के लिए बनाए जाने के आरोप लगाए जा रहे हैं।
ये है नई चुनाव समिति
डॉ. अजीत महाजन, डॉ. वाई बी अग्रवाल, डॉ. डीवी शर्मा, डॉ. अरुण चतुर्वेदी, डॉ. रवि पचौरी। कार्यकारिणी की बैठक में सर्व सम्मति से पांच सदस्यीय चुनाव समिति का पुनर्गठन किया गया है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत चुनाव होंगे, चारों प्रत्याशियों को नामांकन पत्रों में संशोधन के लिए 21 सितंबर तक का समय दिया है।