आगरालीक्स.. आगरा की कॉलोनी में कोठी के बाहर खडी कार के शीशे तोड दिए, सीसीटीवी में शीशे तोडकर कार से सामान चोरी करते हुए युवक दिखाई दे रहे हैं। पुलिस जांच में जुटी है।
आगरा के कमला नगर एक्सटेंशन में रेणुका का बाग, महावीर पैराडाइज और शिव बाबा धाम कॉलोनी है, लोग अपनी गाडी कोठी के बाहर खडी कर देते हैं। शनिवार रात 11.30 कॉलोनी में एक युवक सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है, उसने रेणुका बाग में कोठी के बाहर खडी कार का शीशा तोड़ा, शीशा तोड़कर तीस हजार रुपये कीमत का जीपीआरएस नेवीगेशन और म्यूजिक सिस्टम निकाल ले गया। महावीर पैराडाइज में रोविन शर्मा के की कोठी के सामने खड़ी सफारी गाड़ी का शीशा तोड़कर उसमें रखा चश्मा और छह सौ रुपये चोरी कर लिए। सियाराम की कार का शीशा तोड़कर रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, एटीएम कार्ड और आधार कार्ड, आदर्श जैन की कार का शीशा तोड़कर उसमें रखे 600 रुपये चोरी कर लिए।
सीसीटीवी में दिखाई दे रहे युवक पर मुकदमा
इंस्पेक्टर न्यू आगरा राजेश कुमार पांडेय फोर्स के साथ वहां पहुंचे। एक घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिग चेक की गई तो उसमें चोर कार का शीशा तोड़कर चोरी करता दिख गया। कॉलोनी वालों ने उसकी पहचान पास में स्थित कॉलोनी अवधेश पुरी निवासी रवि शाक्य के रूप में कर ली। उसके खिलाफ नामजद तहरीर दी है।