आगरालीक्स.. आगरा में आपके घर से कूडा उठते ही मोबाइल पर मैसेज आ जाएगा, आप चेक कर सकते हैं कि कूडा उठा है कि नहीं, कूडा न उठने पर शिकायत भी सकते हैं।
आगरा में नगर निगम डोर टू डोर कूडा उठवा रहा है, इसके लिए प्रत्येक घर, प्रतिष्ठानों पर बार कोड लगा रहा है। बार कोड रेडियो फ्रीक्वेंसी डिवाइस से काम करेगा। जीपीआरएस (जनरल पैकेट रेडियो सर्विस) के तहत घरों का डाटा कंट्रोल रूम में अपलोड होगा। कर्मचारी घर से कूड़ा उठाएगा आरएफडी सिस्टम के तहत बार कोड को स्कैन करेगा। स्कैन होते ही गृह स्वामी के मोबाइल नंबर पर मैसेज आएगा कि कूड़ा उठा लिया है। कर्मचारी बिना कूड़ा उठाए ही कोड स्कैन करके मैसेज भेजते हैं तो गृह स्वामी स्वच्छ नगर एप से शिकायत दर्ज कराएंगे। यह सीधे कमांड एंड कंट्रोल रूम में दर्ज होगी। मंगलवार को नगर आयुक्त अरुण प्रकाश, अपर नगर आयुक्त केबी सिंह, पर्यावरण अभियंता राजीव कुमार राठी, स्मार्ट सिटी लिमिटेड के आनंद कुमार, भारत इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड और सिनर्जी टेलीमैक्टिक्स के अधिकारियों ने कर्मचारियों को 350 आरएफडी सिस्टम दिए।
प्रोसिंग प्लांट तक पहुंचेगा कूडा
कलेक्शन सेंटरों से प्रोसेसिंग प्लांट तक जाएगा कूड़ा नगर आयुक्त ने बताया कि कचरे को शहर में बने छह कलेक्शन सेंटरों तक पहुंचाया जाएगा। यहां से सूखे कूड़े को कांपैक्ट करके प्रोसेसिंग प्लांट तक पहुंचाया जाएगा। गीले कूड़े को कंपोस्ट प्लांटों तक पहुंचाया जाएगा। 35 मीट्रिक टन के कंपोस्ट प्लांट चालू हैं। 300 मीट्रिक टन का प्लांट जल्द चालू होगा।
51 वार्डों के 99,450 घरों पर लगाया गया बार कोड नगर आयुक्त ने बताया कि 51 वार्डों में 99,450 घरों पर बार कोड लग चुके हैं। कूड़ा कलेक्शन के लिए हर माह न्यूनतम 65 रुपये भुगतान करना होगा। इसकी 25 श्रेणियां तय की हैं। कहीं दिन में एक किलो तो कहीं 100 किलो तक उठाया जाता है। व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के लिए भुगतान की अलग व्यवस्था है।
बार कोड की आपको खुद करनी होगी सुरक्षा नगर आयुक्त ने बताया कि टोरंट पावर की तरह घर के बाहर बार कोड लगाया जाएगा। यह छोटी सी चौकोर प्लेट है। इसकी सुरक्षा गृह स्वामी को करनी होगी। इसे क्षति पहुंचती है तो नई बार कोड प्लेट के लिए 100 रुपये देने होंगे।