आगरालीक्स ..आगरा से #हम देखेंगे छपाक अभियान शुरू किया गया है, एसिड अटैक सर्वाइवर पर बनी दीपिका पादुकोण की मूवी का जेएनयू में पहुंचने के बाद विरोध किया जा रहा है, मूवी में एसिड डालने वाले युवक के नाम ने भी विवाद बढा दिया है। ऐसे में आगरा के शिरोज हैंगआउट की एसिड अटैक सर्वाइवर ने #हम देखेंगे छपाक अभियान चला रही हैं। आगरा कैफे की सर्वाइवर का कहना है कि मूवी का मकसद लोगों को तेजाब हमलों के खिलाफ जागरूक करना। फिल्म की अभिनेत्री दीपिका जेएनयू चलीं भी गईं तो क्या समाज तेजाब हमला करने वाले लोगों के समर्थन में खड़ा हो जाएगा। उनका कहना है कि फिल्म का विरोध करना एसिड अटैक अभियान का विरोध करना है।