आगरालीक्स.. आगरा के ताजमहोत्सव को तीन दिन के लिए और बढा दिया गया है, अब 1 मार्च तक ताजमहोत्सव चलेगा, ताजमहोत्सव की टिकट भी 50 रुपये से घटाकर 20 रुपये कर दी गई है।
आगरा में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के ताजमहल विजिट के कारण ताजमहोत्सव में भी लोगों को परेशानी हुई, 24 फरवरी को प्रस्तुति को भी स्थगित कर दिया गया है। सांस्क्रतिक आयोजन में कम भीड पहुंचने के साथ शिल्पियों के उत्पादों को खरीदने के लिए भी लोग नहीं पहुंचे। ऐसे में गुरुवार को ताजमहोत्सव का अंतिम दिन था और शिल्पी बिक्री ना होने से मायूस हैं।
तीन दिन बढा ताजमहोत्सव
ऐसे में ताजमहोत्सव को तीन दिन के लिए बढा दिया है, ताजमहोत्सव का आयोजन 18 से 27 फरवरी तक किया गया था, अब एक मार्च तक ताजमहोत्सव चलेगा लेकिन कोई सांस्क्रतिक कार्यक्रम नहीं होंगे। ताजमहोत्सव की टिकट 20 रुपये कर दी गई है।