आगरालीक्स.. आगरा के एसएन में एक प्रोफेसर को प्रेमिका के साथ उनकी पत्नी ने पकड लिया, मारपीट हुई, प्रेमिका सात मंजिला बिल्डिंग में आधा घंटा बंद रही, पुलिस के पहुंचने के बाद उसे बिल्डिंग से बाहर निकाला गया। थाने पर भी हंगामा चलता रहा।
आगरा में 28 फरवरी से जालमा संस्थान, एसएन मेडिकल कॉलेज और जनता कॉलेज बकेवर द्वारा पब्लिक हेल्थ पर कार्यशाला आयोजित की जा रही थी, कार्यशाला एसएन की सात मंजिला बिल्डिंग के एलटी वन में होनी थी, 27 फरवरी को कार्यशाला की तैयारियों के लिए पदाधिकारी एसएन पहुंचे। इसमें एक कॉलेज के जंतु विज्ञान के प्रोफेसर भी थी, वहां उनके साथ उनकी प्रेमिका भी थी, वह भी एक कॉलेज में शिक्षिका हैं। प्रोफेसर 50 साल के हैं और शिक्षिका की उम्र 35 साल है। एसएन के सात मंजिला बिल्डिंग में प्रोफेसर अपनी प्रेमिका के साथ थे।
बेटे के साथ पहुंची पत्नी, प्रोफेसर संग मारपीट
सात मंजिला बिल्डिंग में प्रोफेसर की पत्नी अपने बेटे के साथ पहुंच गई, वहां पहुंचते ही उन्होंने प्रोफेसर को प्रेमिका के साथ पकड लिया और मारपीट की। डॉक्टर आ गए, प्रोफेसर की प्रेमिका डर के कारण सात मंजिला बिल्डिंग में छिप गई, उसकी डॉक्टर और प्रोफेसर ने तलाश की लेकिन वह नहीं मिली, शाम साढे चार बजे सात मंजिला बिल्डिंग के गेट पर ताला लगा दिया गया।
शिक्षिका ने 112 नंबर पर किया फोन, पुलिस ने बाहर निकाला
कुछ देर बाद शिक्षिका ने 112 नंबर पर पुलिस को फोन किया, पुलिस ने एसएन के प्राचार्य डॉ जीके अनेजा को बुलाया। इसके बाद सात मंजिला बिल्डिंग का ताला खोला गया, शिक्षिका तीसरी मंजिल पर एक गेट के पीछे छिपी हुई थी। उसे वहां से निकाला गया, पुलिस सभी को थाने ले आई।
प्रोफेसर ने कहा अब प्रेमिका से नहीं मिलुंगा
काफी देर तक हंगामा चलता रहा, रात को प्रोफेसर ने लिखकर दिया कि वह अब प्रेमिका से नहीं मिलेगा, शिक्षिका ने भी लिखकर दिया कि वह प्रोफेसर से नहीं मिलेगी। इसके बाद मामला शांत हो सका। सीओ कोतवाली चमन चावडा का मीडिया से कहना है कि दोनों में से किसी ने भी तहरीर नहीं दी है।