आगरालीक्स.. आगरा के बनारसी पान भंडार, हरीपर्वत के संचालक अजय चौरसिया का निधन हो गया है, 50 साल के अजय चौरसिया को मंगलवार को हार्ट अटैक पडा, उन्हें डॉक्टरों के पास ले गए। कुछ देर बाद ही उनका निधन हो गया।
आगरा के हरीपर्वत स्थित बनारसी पान भंडार से शहर भर के लोग पान खाते हैं, लॉक डाउन के बाद से पान की दुकान बंद थी। वे दुकान में काम कर रहा रहे थे। उनके परिचितों के अनुसार, बनारसी पान भंडार के संचालक अजय चौरसिया को मंगलवार सुबह बेचैनी होने लगी, उन्हें जयपुर हाउस के चिकित्सक के पास ले गए। उन्होंने हरीपर्वत क्षेत्र के हॉस्पिटल में रेफर कर दिया, वहां कुछ देर बाद ही उनका निधन हो गया।