आगरालीक्स.. विश्वविद्यालयों के अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षा सितंबर में कराए जाने संबंधी यूजीसी की गाइडलाइन को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 10 अगस्त को सुनवाई होगी।
यूजीसी ने देश के सभी विवि में स्नातक, परास्नातक और प्रोफेशनल कोर्स के छात्रों की अंतिम वर्ष व अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं कराने के लिए छह जुलाई को गाइड लाइन जारी की थीं, इसके तहत 30 सितंबर से पहले सभी विवि को अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षा करानी है। इसे चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में छात्र संगठन और राजनैतिक संगठनों की इकाईयों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की, इस याचिका पर 10 अगस्त को सुनवाई होगीफ। याचिका में देश में फैले कोरोना का हवाला देते हुए सीबीएसई के बोर्ड एग्जाम की तर्ज पर जिन पेपरों की परीक्षा हो चुकी हैं, उसी के आधार पर अंतिम वर्ष का परीक्षाफल घोषित करने का तर्क रखा गया है।