आगरालीक्स.. स्कूलों के खोलने को लेकर अलग अलग बोर्ड दिशा निर्देश जारी कर रहा है, यूपी बोर्ड ने भी गाइड लाइन जारी कर दी हैं। यूपी बोर्ड की 18 अगस्त से आनलाइन क्लासेज शुरू हो जाएंगी और मार्च में परीक्षाएं होंगी।
यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल द्वारा गुरुवार को अकादमिक कलेंडर जारी किया गया। इसके अनुसार, अलगे साल यानी 31 जनवरी 2021 तक शिक्षकों को छात्रों की पढाई पूरी करानी है, प्रयोगात्मक परीक्षाएं पफरवरी 2021 में होंगी, प्री बोर्ड भी पफरवरी में होंगे और बोर्ड की परीक्षा मार्च में होगी। अप्रैल 2021 से नया शैक्षिक सत्र चालू हो जाएगा।
18 अगस्त से आनलाइन क्लासेज
अभी यूपी बोर्ड में आनलाइन क्लासेज चलेंगी, 18 अगस्त से आनलाइन क्लासेज शुरू की जानी है, कोरोना के केस को देखते हुए आगे आपफलाइन क्लासेज शुरू करने पर निर्णय लिया जाएगा।
वैकल्पिक कंपार्टमेंट परीक्षा सितंबर में
सीबीएसई की 10 वीं ओर 12 वीं के छात्रों को एक और मौका दिया गया है, वे सितंबर में वैकल्पिक कंपार्टमेंट परीक्षा दे सकते हैं।