आगरालीक्स..आगरा में कोरोना के 56 नए मरीज आए हैं, 545 मरीजों का इलाज चल रहा है, इसमें से 303 मरीज घर पर इलाज चल रहा है, इसमें से 303 मरीज घर पर इलाज करा रहे हैं, कुल केस 6110 पहुंच गए हैं।
आगरा में सात अक्टूबर को कोरोना के 56 नए केस आए हैं, इस तरह कोरोना के कुल केस 6110 हो गए हैं, इसमें से 5436 मरीज ठीक हो चुके हैं। 129 मरीजों की मौत हुई है। 545 सक्रिय केस हैं, इसमें भी अधिकांश मरीज घर पर रहकर कोरोना का इलाज करा रहे हैं।