आगरालीक्स.. आगरा में आज से यातायात माह शुरू हो गया। आगरा में रिकॉर्ड चालान किए जा चुके हैं, कोरोना संक्रमण में भी आगरा में बडी संख्या में चालान किए गए। यातायात महीने में लोगों को नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जाएगा।
आगरा में एडीजी अजय आनंद द्वारा यातायात महीने का शुभारंभ किया गया,उनके साथ आईजी ए सतीश गणेश, एसएसपी बबलू कुमार, एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे, एसपी वेस्ट रवि कुमार, एसपी ट्रैफिक प्रशांत कुमार भी रहे। आगरा में अगले एक महीने तक लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जाएगा।