आगरालीक्स…भारत बंद कल. दिल्ली जाने वाले प्लान हो रहे कैंसिल. चक्का जाम ने दी शादी वाले घरों में टेंशन.
कृषि बिलों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों का कल भारत बंद है. इसको लेकर देश के कई राजनीतिक दलों ने भी अपना समर्थन दिया है. लेकिन इस बीच आगरा से जिन लोगों को मंगलवार 8 दिसंबर को दिल्ली जाना है, वो लोग अपने प्लान को कैंसिल कर रहे हैं. सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों को हो रही है जिन्हें दिल्ली शादी में जाना है या फिर जिनकी बारात दिल्ली जानी है या दिल्ली से आगरा आनी है.
चक्का जाम की सूचना ने भी किया परेशान
दिल्ली में धरना दे रहे किसान संगठनों का कहना है कि मंगलवार को भारत बंद के दौरान चक्का जाम भी किया जाएगा. किसान नेताओं का कहना है कि हम कल भारत बंद के दौरान सुबह से लेकर दोपहर तीन बजे तक चक्का काम करेंगे. हमारा बंद शांतिपूर्ण होगा. चक्का जाम की सूचना ने भी लोगों को परेशान कर दिया है. अब वे मंगलवार को दोपहर तीन बजे तक दिल्ली जाने का विचार भी मन में नहीं ला रहे हैं. लोगों का कहना है कि दोपहर बाद ही दिल्ली के लिए निकला जाएगा. हालांकि लोगों को आशंका है कि कहीं चक्का जाम का ये असर देर शाम तक न रहे.
जाम में फंसने के आसार
किसानों ने दोपहर तीन बजे तक चक्का जाम करने का आहृान किया है. अगर ऐसा होता है ऐसे में तीन बजे के बाद ही सभी वाहन दिल्ली की ओर जा सकेंगे. इसके कारण आगरा से दिल्ली जाने वाले हर मार्ग पर लोगों को जाम की समस्या से भी जूझना पड़ सकता है.
तीन दिन से दिल्ली नहीं जा रही बसें
दिल्ली में किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए पिछले तीन दिनों से रोडवेज की बसें दिल्ली के लिए नहीं जा रही है. इसके कारण भी दिल्ली जाने वाले यात्री परेशान हैं. गौरतलब है कि आगरा से रोजाना दिल्ली के लिए 52 बसें चलती हैं, लेकिन किसानों के प्रदर्शन के कारण इनके संचालन पर काफी असर पड़ा है.
रेलवे ने बढ़ाई सतर्कता
किसान आंदोलन को लेकर रेलवे ने भी अपनी सतर्कता बढा दी है. आगरा कैंट, राजा की मंडी, आगरा फोर्ट सहित सभी स्टेशनों पर चेकिंग अभियान चलाया गया. संदिग्ध दिेखने वाले लोगों से पूछताछ की गई.