आगरालीक्स…आगरा में दम तोडने लगा कोरोना. बुधवार को 26 नये केस मिले. अब केवल इतने रह गए एक्टिव केस..
दो दिन से गिर रहा आंकडा
आगरा में कोरोना वायरस संक्रमण का प्रभाव धीरे—धीरे कम हो रहा है. लगातार दो दिन से कम केस मिल रहे हैं. मंगलवार को जहां 20 कोरोना संक्रमित मिले तो वहीं बुधवार को ये आंकडा 26 ही रहा. इससे हेल्थ डिपार्टमेंट ने राहत की सांस ली है. हालांकि चिकित्सकों का कहना है कि अभी भी लापरवाही भारी पड सकती है. इसलिए जरूरी है कि नियमों का पालन किया जाए. मास्क पहना जाए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए. बुधवार तक जिले में कोरोना संक्रमण का आंकडा 9710 पहुंच गया है, जबकि अब तक 168 लोगों की इससे जान जा चुकी है.
अब तक की स्थिति
टोटल एक्टिव केस 431
टोटल संक्रमित 9710
टोटल डिस्चार्ज 9111
अब तक मौतें 168
रिकवरी प्रतिशत 93.83 प्रतिशत