आगरालीक्स…95 प्रतिशत के करीब पहुंची आगरा में रिकवरी. जानिए रविवार को कितने और कहां—कहां से मिले संक्रमित.
335 रह गए एक्टिव केस
आगरा में कोरोना संक्रमितों की रिकवरी रेट 95 प्रतिशत के करीब पहुंच गई है. रविवार 13 दिसंबर को आगरा में 31 कोरोना के नये संक्रमित मिले. जिले में संक्रमितों का आंकडा अब 9851 हो गया है. इसमें से 9347 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. जिले में अब तक 169 संक्रमितों की मौत हो चुकी है जबकि इस समय एक्टिव केस केवल 335 रह गए हैं.
13 दिसंबर 2020 तक ये रही स्थिति
टोटल एक्टिव केस 335
टोटल संक्रमित 9851
अब तक डिस्जार्च 9347
अब तक मौत 169
रिकवरी प्रतिशत 94.88 प्रतिशत
यहां—यहां से मिले संक्रमित
रविवार को सैनिक मार्केट बोदला मारुति एस्टेट से 38 वर्षीय महिला, नगला कछियाम से 34 वर्षीय महिला, दयालबाग फ्रेंड्स विहार से 59 वर्षीय पुरुष, गुम्मट से 40 वर्षीय पुरुष, जगदीशपुरा से 24 वर्षीय युवक, एसएनएमसी से 28 वर्षीय डॉक्टर, एमएम गेट से 57 वर्षीय पुरुष, बोदला सिकंदरा से 74 वर्षीय महिला, तोता का ताल लोहामंडी से 45 वर्षीय महिला, रोहता से 58 वर्षीय महिला संक्रमि मिले हैं. इसके अलावा बल्केश्वर, पुलिस लाइन सोरों, हनुमान नगर से भी संक्रमित मिले हैं.