आगरालीक्स.. आगरा से पंचायत चुनाव सामग्री लेने जा रहे अधिकारी और कर्मचारियों की कार बस में जा घुसी, राजस्व निरीक्षक की मौत, लेखपाल सहित छह घायल।
आगरा से पंचायत एवं निकाय चुनाव की सामग्री लेने शनिवार को कार से राजस्व निरीक्षक अनिल कुमार, एसीओ चकबंदी कन्हैयालाल, लेखपाल धीरेंद्र, अरुण कुमार, कर्मचारी राम शंकर, ड्राइवर यश विक्रम, दिनेश सोलंकी आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे से लखनऊ जा रहे थे। कन्नौज के सौरिख थाना क्षेत्र में किलोमीटर 153 टोल प्लाजा के पास कार का टायर फट गया, कार अनियंत्रित होकर बस में जा घुसी, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसमें से राजस्व निरीक्षक अनिल कुमार निवासी बीएन पुरम बंसी विहार, पश्चिमी पुरी सिकंदरा की मौत हो गई, अन्य घायल है।