आगरालीक्स…16 व 18 साल की लडकी सहित 17 मिले संक्रमित. नये साल में भी जारी संक्रमितों की संख्या में गिरावट..शनिवार को यहां—यहां से मिले केस.
नये साल में भी गिरावट जारी
आगरा में कोरोना का ग्राफ नये साल में भी लगातार कम हो रहा है. शनिवार को 17 संक्रमित केस मिले. जिले में अब केवल 154 संक्रमितों का ही इलाज चल रहा है. अब तक कुल 10272 संक्रमित मिल चुके हैं जिनमें से 9948 लोग इस संक्रमण से ठीक हो चुके है. 170 लोगों की अब तक इससे मौत हो चुकी है.
आगरा में अब तक ये रही स्थिति
कुल एक्टिव केस 154
कुल संक्रमित 20272
कुल डिस्चार्ज 9948
कुल मौत 170
रिकवरी प्रतिशत 96.84 प्रतिशत
कुल सैंपल 436702
शनिवार को यहां—यहां से मिले संक्रमित
शीला नगर के 69 वर्षीय पुरुष, अछनेरा की 16 वर्षीय किशोरी, अछनेरा का 25 वर्षीय युवक, अछनेरा की ही 18 व 24 वर्षीय युवती संक्रमित मिलीं.. इसके अलावा पूजा विहार कॉलोनी धनौली, विमन विहार सिकंदरा, आवास विकास कॉलोनी सैक्टर 11 से भी संक्रमित मिले हैं.