आगरालीक्स…ब्रेस्ट कैंसर को लेकर किया जाएगा जागरूक. एक साल तक चलेगा अभियान. प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में…
कैंसर के प्रति जागरूकता की मुहिम
किसी भी परिवार के लिए अपनी संतान को खोना सबसे कष्टदायक होता है. एक वर्ष पूर्व आज ही के दिन इसी असहनीय पीड़ा से गुजरे विभव परिवार ने अपने हृदय की पीड़ा को अपने अंदर ही दबाकर अपने सामाजिक उत्तरदायित्व को महत्ता देते हुए अपनी प्रिय बिटिया शैली शाह की प्रथम पुण्यतिथि को ब्रैस्ट कैंसर के प्रति जाग्रति को समर्पित कर दिया.
भारतवर्ष में ब्रैस्ट कैंसर से होने वाली मृत्युदर बहुत अधिक है और इसका सबसे प्रमुख कारण अज्ञानता, जागरूकता की कमी और संकोच की भावना है. इसी सबको ध्यान में रखते हुए स्वर्गीय श्रीमती शैली शाह की स्मृति में इस दिन ‘शैल विन’ के माध्यम से लड़कियों एवं महिलाओं में स्तन कैंसर के प्रति जागृति अभियान प्रारंभ किया गया है, जो वर्ष भर चलेगा.
विभिन्न प्रकार की एक्टिविटीज से किया जाएगा जागरूक
इसके अंतर्गत आगरा के विद्यालयों में लड़कियों और कर्मचारियों में स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता कार्यक्रम, फेसबुक और सोशल मीडिया के माध्यम से अभियान, कैंसर से जीवित बची महिलाओं के द्वारा पिंक फैशन शो के माध्यम से जागरूकता, रोगियों की काउंसलिंग, रोगियों की देखभाल करने वालों की काउंसलिंग, रोगियों एवं उनकी देखभाल करने वालों के लिए विद्यालय के छात्रों के द्वारा कार्ड मेकिंग, पौष्टिक आहार की जानकारी, योग एवं ध्यान सत्र, पिंक मैराथन, सेंट पैट्रिक्स जूनियर कॉलेज में बेस्ट एथलीट अवार्ड, सपोर्ट ग्रुप मीटिंग आदि गतिविधियां आयोजित की जाएंगी.
प्रिल्यूड में हुआ हवन
आज 04 जनवरी, 2021 को प्रातः 11 बजे इस अभियान का शुभारंभ हवन के साथ हुआ, जिसमें विश्व के स्वास्थ्य और शांति की प्रार्थना की गई. प्रिय शैली के पिता एवं प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता ने अभियान की घोषणा करते हुए उसके विषय में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जैसे ही स्कूल खुलेंगे, प्रतिष्ठित सात डाक्टर्स डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा, डॉ. संध्या अग्रवाल, डॉ. संतोष सिंघल, डॉ. आरती गुप्ता, डॉ. मधु राजपाल, डॉ. अल्का सारस्वत और डॉ. निहारिका मल्होत्रा के पैनल द्वारा विभिन्न विद्यालयों में स्तन कैंसर अवेयरनेस के लिए कार्यशाला आयोजित की जाएंगी. उन्होंने यह भी बताया कि इस जागरूकता अभियान के तहत 4 जनवरी, 2022 तक एक ब्रेस्ट कैंसर डिटैक्शन केंद्र संजय प्लेस में बनाया जाएगा, जहां पर निशुल्क ब्रैस्ट कैंसर की जाँच की जाएगी, इसके बाद कहीं भी इलाज करवा सकते हैं.
दो बच्चों का दी जाएगी शिक्षा
इसके साथ-साथ उन्होंने ऐसे दो बच्चों, जिनकी माताओं की ब्रैस्ट कैंसर से मृत्यु हो गई है, की शिक्षा का उत्तरदायित्व उस समय तक निर्वहन करने की भी घोषणा की, जब तक वे अपने पैरों पर खड़े न हो जाएं. पैरों पर खड़े होने के बाद वे बच्चे उनके ऊपर किए गए खर्च की धनराशि को लौटाएंगे, जिससे फिर दो बच्चों को नया जीवन दिया जा सकेगा. यह प्रक्रिया ऐसे ही चलती रहेगी.
पोस्टर का हुआ विमोचन
सतीश चन्द गुप्ता(पूर्व विधायक) ने अभियान से जुडे पोस्टर का विमोचन किया. स्वर्गीय शैली शाह की स्मृति में आयोजित ड्राइव के अंतर्गत ब्रेस्ट कैंसर पर एक वेबीनार का आयोजन शाम 4 बजे किया गया, जिसमें डॉ. सीमा गुलिया, (विशेषज्ञ, स्तन कैंसर) टाटा मैमोरियल कैंसर हॉस्पिटल मुख्य वक्ता थीं. इस ड्राइव का उद्देश्य महिलाओं में कैंसर के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना तथा समाज में महिलाओं को सशक्त, स्वस्थ बनने और स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने के लिए जागरूक करना है.
कार्यक्रम का समापन सुनील गुप्ता ने किया. उन्होंने बिभब परिवार की ओर से इस मुहिम में साथ देने के लिए डॉक्टर्स, शैली के मित्रों और टीम प्रिल्यूड को उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने यह भी कहा कि कैंसर जैसी बीमारी से पीड़ित होते हुए भी शैली की जीने की इच्छा और आत्मबल हम सभी के लिए अनुकरणीय है.