आगरालीक्स…शीतलहर और घने कोहरे की चपेट में शहर..आज भी छायेगा घना कोहरा. 5 डिग्री से नीचे पहुंचा तापमान.
कोहरे ने तानी लंबी चादर
बुधवार की सुबह इस सीजन का अब तक का सबसे जबरदस्त कोहरा दिखाई दिया. कोहरा इतना घना था कि हाथ से हाथ दिखाई नहीं दे रहा था. सड़कों पर वाहन बहुत धीमी गति से रेंगते हुए चल रहे थे. सावधनीवश वाहन चालकों ने हैडलाइट्स जला रखीं थीं. सड़कों पर वाहनों की संख्या रोजाना की अपेक्षा कुछ कम दिखाई दी. घने कोहरे के कारण ट्रकों का संचालन कम होता दिखाई दिया. बसें भी कम ही चल रही थीं. कारों व दो पहिया वाहनों से रोजाना दफ्तर या प्रतिष्ठान जाने वाले लोगों के वाहन ही सड़कों पर दिखाई दिए. सुबह नौ बजे तक कोहरे का प्रकोप बना हुआ था और दृश्यता बहुत कम थी. नौ बजे के बाद कोहरा कुछ छंटने लगा था लेकिन पूर्वाह्न 11 बजे तक भी कोहरा पूरी तरह साफ नहीं हो पाया था.
4.8 डिग्री तक पहुंचा तापमान
शहर में चल रही शीतलहर ने लोगों की दिक्कतें बढ़ा रखी हैं. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण हवाएं लगातार सर्द बनीं हुई हैं. शीतलहर के कारण बुधवार को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चला गया. रात को न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया जो कि सामान्य से तीन डिग्री कम था. बुधवार को तापमान में ज्यादा परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. बुधवार पूर्वाह्न 11 बजे तापमान 15 डिगी सेल्सियस था. दोपहर बाद 19.2 डिग्री सेल्सियस तक रहा. आज रात को तापमान में फिर से गिरावट आने की संभावना व्यक्त की गयी है. न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. मौसम विभाग के अनुसार के अनुसार अगले कुछ दिन तक सुबह और शाम कोहरा छाने की संभावना व्यक्त की गयी है. तापमान में कोई खास अंतर नहीं आयेगा. शीतलहर चलने से सर्दी और गलन बनी रहेगी. दोपहर बाद मौसम साफ रहेगा.