आगरालीक्स….अब सिर्फ 1 घंटा 20 मिनट में आगरा से लखनऊ का तय होगा सफर. सातों दिन मिलेगी फ्लाइट. किराया सिर्फ 1280…आगरालीक्स पर जानिए और भी बहुत कुछ.
28 मार्च से शुरू हो रही उड़ान
आगरा से लखनऊ जाने वालों के लिए ये अच्छी खबर है. अब आगरा से लखनऊ जाने वालों के लिए सातों दिन फ्लाइट मिल सकेगी. प्रमुख विमानन कंपनी इंडिगो ने आगरा से लखनऊ के बीच 28 मार्च से सीधी उड़ान सेवा शुरू कर रही है. कंपनी ने इसका शेड्यूल भी कंपनी ने जारी कर दिया. सबसे अच्छी बात ये है कि यह विमान सेवा 28 मार्च से सातों दिन उड़ान भरेगी. कंपनी ने इसका फेयर भी जारी किया है. सेवर फेयर का चार्ज एक तरफ से 1280 रुपये रखा गया है. इसमें कपंनी का फेयर 1219 रुपये है जबकि 61 रुपये यूपी सरकार का जीएसटी शामिल है.
ये होगा शिड्यूल
आगरा से लखनऊ जाने वाली फ्लाइट 6ई7932 दोपहर 2 बजकर 50 मिनट पर आगरा से उड़ान भरेगी और वह लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर शाम 4 बजकर दस मिनट पर पहुंच जाएगी. यात्रियों को सिर्फ एक घंटा 20 मिनट ही आगरा से लखनऊ जाने का समय लगेगा. यही नहीं अगर आप लखनऊ से वापस आगरा आना चाहते हैं तो लखनऊ से सुबह 9 बजे फ्लाइट संख्या 6ई 7928 उड़ान भरेगी जो कि आगरा सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर पहुंच जाएगी. सेवर सीट के लिए यात्री अपने साथ 15 किलो तक का बैग ले जा सकते हैं.
आगरा से भोपाल
भोपाल के लिए आगरा से सुबह 11.05 बजे फ्लाइट उडान भरेगी । यह दोपहर 12.30 बजे भोपाल पहुंचेगी। भाेपाल से आगरा के लिए दोपहर 12.55 बजे फ्लाइट चलेगी। खेरिया हवाई अड्डे पर दोपहर 2.30 बजे आएगी।
आगरा से बेंगलुरू
बेंगलुरु से आगरा के लिए सुह 11.15 बजे फ्लाइट है। फ्लाइट 1.40 बजे खेरिया एयरपोर्ट पर आएगी। आगरा से बेंगलुरु के लिए दोपहर 2.10 बजे फ्लाइट उड़ान भरेगी। यह शाम 4.45 पहुंचेगी।
आगरा से गोवा के लिए फ्लाइट
आगरा से गोवा के बीच इंडियन एयरलांस हवाई सेवा शुरू कर रहा है, पहली फ्लाइट शनिवार को आने की उम्मीद है।