नईदिल्लीलीक्स… महाराष्ट्र में कोरोना के केस बढ़े, आपात बैठक बुलाई। यूपी विधानसभा के बजट सत्र में हंगामा। साथ में देश-विदेश की अब तक की खबरें।
हंगामे के साथ यूपी विधानसभा का सत्र शुरू
उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो गया। सत्र शुरू होने से पहले विपक्षी विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। विधानसभा के द्वार पर सपा के विधायकों ने पेट्रोल और डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि को लेकर विरोध किया। सत्र की शुरुआत राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल के दोनों सदनों को संबोधन के साथ शुरू हुई। इस दौरान बसपा के सात बागी विधायकों ने स्पीकर से मुलाकात की। सपा का कहना है कि कानून व्यवस्था समेत सभी मोर्चों पर योगी सरकार विफल रही है।
पीएम करेंगे परीक्षा पर चर्चा
गत वर्षों की भांति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर छात्र-छात्रआओं के साथ परीक्षा पे चर्चा करेंगे। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री विद्यार्थियों से चर्चा कर उनकी समस्याओं को लेकर सुझाव देंगे। कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित रहे 2020 के बाद अब फाइनल परीक्षा होने जा रही है, उससे पहले पीएम एक बार फिर विद्यार्थियों के साथ परीक्षा पे चर्चा करेंगे।
महाराष्ट्र में बढ़े कोरोना केस, आपात बैठक बुलाई
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर तेजी आ गई है। इसे देखते हुए सीएम उद्धव ठाकरे ने आपात बैठक बुलाई है। महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में यहां 4,787 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है। पांच दिसंबर के बाद यह संख्या सर्वाधिक है। राजेय में बीते छह दिनों से हर रोज 3000 ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले में प्रकाश मे आ रहे हैं। देश में बुधवार को 12,511 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। अब तक एक करोड़ नौ लाख लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें एक करोड़ छह लाख करोना को मात दे चुके हैं।
इमरान का श्रीलंका में भाषण रद्द
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान 22 फरवरी को श्रीलंका के दो दिवसीय दौरे पर जाएँगे। यह दौरान वह श्रीलंका की संसद को भी संबोधित करने वाले थे। लेकिन अब इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है। इस दौरे में वह श्रीलंका के राष्ट्रपति औऱ प्रधानमंत्री के साथ बैठक करेंगे, उनका निवेशकों के सम्मेलन में भाग लेने का भी कार्यक्रम है।