आगरालीक्स…आगरा में मार्च के पहले सप्ताह में ही अप्रैल—मई जैसी गर्मी. समय से पहले ही एसी और कूलर भी बिकना हो गए शुरू. दुकानदारों को उम्मीद—पिछले साल हुए थे निराश लेकिन इस बार..
सुबह दस बजे से ही धूप में खड़ा होना मुश्किल
मार्च के पहले सप्ताह में ही अप्रैल और मई जैसी गर्मी आगरा में पड़ रही है. दोपहर के समय तो धूप में खड़ा होना भी दूभर हो रहा है. सुबह दस बजे के बाद से धूप तेज होना शुरू हो जाती है. अब तो रात में भी घरों में पंखे फुल स्पीड से चल रहे हैं. शोरूमों पर अभी से एसी की बुकिंग होना स्टार्ट हो गई है. वहीं दुकानों के बाहर अभी से कूलर बिकने को तैयार हैं. व्यापारियों को कहना है कि पिछले साल एसी और कूलर की बिक्री काफी कम हुई थी लेकिन इस बार उम्मीद है कि रिकॉर्ड बिक्री होगी.
सोमवार को इतना रहा तापमान
सोमवार को आगरा में अधिकतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री अधिक 34.4 रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 3 डिग्री अधिक 16.6 डिग्री रहा. रविवार की अपेक्षा आज थोड़ा तापमान में कमी आई है. रविवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री से भी ऊपर रहा था.
बारिश की भी संभावना
इधर मौसम का पूर्वानुमान है कि 11 और 12 मार्च को शहर में बारिश होने की संभावना है. हालांकि इससे तापमान में कोई कमी नहीं आएगी, बल्कि बारिश होने के बाद गर्मी और बढ़ने की संभावना है. जानिए आने वाले दिनों में कैसा रहेगा तापमान:—
09-Mar | 18.0 | 36.0 | ![]() | Mainly Clear sky |
10-Mar | 17.0 | 36.0 | ![]() | Mainly Clear sky |
11-Mar | 16.0 | 37.0 | ![]() | Partly cloudy sky with one or two spells of rain or thundershowers |
12-Mar | 17.0 | 37.0 | ![]() | Partly cloudy sky with one or two spells of rain or thundershowers |