आगरालीक्स…साइकिल से टकराई बुलट..जमीन पर गिरा वृद्ध. बुलट सवार रुका, वापस आया, साइकिल उठाई और वृद्ध पर दे मारी. पुलिस ने लिया एक्शन, बुलट सवार हिरासत में…वीडियो
वीडियो वायरल
फिरोजाबाद के थाना सिरसागंज में एक बुलेट सवार युवक की दबंगई का वीडियो वायरल हुआ है. थाना सिरसागंज के इटावा रोड पर गुरुवार दोपहर करीब डेढ़ बजे साइकिल पर जा रहे एक 60 वर्षीय बुजुर्ग को बुलेट सवार टक्कर मारकर गिरा देता है. इस पर बुजुर्ग उससे कुछ कहता है तो बाइक सवार युवक गाड़ी को खड़ा करके वापस आता है और बुजुर्ग की साइकिल को उठाकर उसके ऊपर ही फेंक देता है. ऐसा युवक ने तीन बार किया. एक दुकान पर लगे सीसीटीवी से ये वीडियो वायरल हो गया है.
इधर वीडियो वायरल होने पर फिरोजाबाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया है. पुलिस का कहना है कि वीडियो के जरिए आरोपी युवक की पहचान कर ली गई है और उसे कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अरेस्ट भी कर लिया गया है. एसपी फिरोजाबाद का कहना है कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.