आगरालीक्स…आगरा में अनजान कॉलर कर रहा डिग्री कॉलेज की छात्रा को परेशान. मोबाइल पर भेजता है अश्लील फोटोज और वीडियो. जबर्दस्ती दोस्ती का दबाव. पुलिस अधिकारियों तक पहुंची शिकायत
आगरा के सदर में रहने वाली डिग्री कॉलेज की एक छात्रा पिछले एक साल से अनजान कॉलर से परेशान है. अनजान कॉलर छात्रा पर दोस्ती करने का दबाव बना रहा है. यही नहीं वह छात्रा के नंबर पर अश्लील वीडियो और फोटोज भी लगातार भेज रहा है. बताया जाता है कि छात्रा ने तो पहले इग्नोर किया लेकिन जब युवक की हरकतें ज्यादा बढ़ने लगी तो उसने थाना सदर में इसकी एक शिकायत भी दर्ज कराई है. शिकायत करने के बाद भी जब अनजान युवक द्वारा उसे लगातार परेशान किया जाता रहा तो उसने आगरा के एक समाजसेवी नरेश पारस से संपर्क किया. उन्होंने इस मामले में डीजीपी यूपी, यूपी पुलिस, महिला कल्यान पुलिस, आगरा पुलिस तथा एसएसपी आगरा को टैग करते हुए ट्वीट भी किया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है औश्र आरोपी युवक के बारे में पता किया जा रहा है.