आगरालीक्स…आगरा में शुक्रवार को मिले रिकॉर्ड मरीज. इस साल अभी तक एक दिन में नहीं मिले एक साथ इतने संक्रमित. खबर में पढ़िए—कहां—कहां से मिले संक्रमित.
शुक्रवार को 18 कोरोना संक्रमित मिले
आगरा में कोरोना की रफ्तार पिछले लगभग दस दिनों से बढ़ रही है. रिकवरी प्रतिशत भी घट गई है. शुक्रवार को भी आगरा में रिकॉर्ड मरीज मिले. हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को 18 कोरोना संक्रमित आगरा में मिले. वर्ष 2021 में अभी तक एक साथ इतने संक्रमित एक दिन में नहीं मिले हैं. ऐसे में संक्रमण की रफ्तार फिर से तेज होते देख यूपी सरकार द्वारा सख्त नियम भी लागू किए जा रहे हैं. हेल्थ डिपार्टमेंट और आगरा का प्रशासन भी बढ़ते मरीजों को लेकर चिंतित नजर आ रहा है. लोगों को मास्क् पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की भी अपील की जा रही है.
यहां—यहां से मिले संक्रमित
शुक्रवार को आगरा की कई पॉश कॉलोनियों से कोरोना संक्रमित मिले. दयालबाग, दयालबाग के ही अलकापुरी टैगोर नगर, दयाल नगर, एचआईजी फ्लैट्स हरीपर्वत, ईदगाह कुलतुपुर, कमला नगर, शाहगंज, दरेसी स्थित शारदा कॉम्पलैक्स, सिंघी गली और बासौनी से भी कोरोना संक्रमित मिले. हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से इनके संपर्क में आने वाले लोगों की भी जांच की जाएगी. फिलहाल सभी को आइसोलेट कर दिया गया है.
आगरा में कोरोना का ये है अपडेट
टोटल पॉजिटिव 10644
टोटल डिस्चार्ज 10386
टोटल मौत 176
टोटल सैंपल कलैक्टेड 614246
रिकवरी प्रतिशत 97.58 प्रतिशत