आगरालीक्स..आगरा में रामलाल वृद्धाश्रम में डॉ. बीना लवानिया ने मनाई होली. बांटे मास्क..
आगरा में होली के उपलक्ष्य पर डॉ. बीना लवानिया ने राम लाल वृद्धा आश्रम नियर कैलाश मंदिर,सिकंदरा आगरा में होली मनायी। इस त्योहार में कोविड के बढ़ती हुई संख्या के चलते सबको सजग रहने के लिए प्रोत्साहित करते हुए मास्क भी बांटे गए.
होली के इस समारोह में सेवा मार्ग द्वारा भोजन और रंग की भी व्यवस्था बनायी गई. इस मौके पर रामलाल आश्रम के अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा ने डॉ बीना लवानिया को शॉल ओढ़ाकर और आश्रम का स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मान किया. आश्रम के बुजुर्गों के चेहरे पर अलग सी चमक दिखाई दी समाजसेवी डॉ मोहन शर्मा उपस्थित थे.