आगरालीक्स…स्कूलों में नया सेशन कल से..लेकिन एक बार फिर कोविड—19 बच्चों को स्कूल जाने से रोक रहा..यूपी सहित कई राज्यों में स्कूलों को लेकर पढ़ें पूरा अपडेट…
स्कूलों में नया सेशन कल से
स्कूलों में एक अप्रैल से नया सेशन शुरू हो रहा है. लेकिन एक बार फिर कोविड 19 की बढ़ती रफ्तार ने लोगों की चिंताएं बढ़ा दी हैं. देश के कई राज्यों ने स्कूल खोलने को लेकर नए निर्देश जारी किए हैं. अधिकतर राज्यों में अभी फिलहाल स्कूल बंद ही रहने के आदेश दिए हुए हैं. ऐसे में एक बार फिर कोरोना बच्चों को स्कूल जाने से रोक रहा है. कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण अभिभावकों के साथ—साथ स्कूल प्रशासन में भी चिंताएं छाने लगी हैं. आगरा के अधिकतर स्कूलों में एग्जाम्स खत्म हो गए हैं और अप्रैल से नया सेशन शुरू हो रहा है लेकिन फिलहाल सरकार के आदेश पर स्कूल बंद रखे गए हैं.
यूपी में 4 अप्रैल तक स्कूल बंद करने के आदेश
उत्तर प्रदेश सरकार ने आगरा सहित पूरे प्रदेश में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल 4 अप्रैल तक बंद करने के आदेश जारी किए हैं. योगी सरकार का ये फैसला कोविड 19 के बढ़ते प्रसार को देखते हुए लिया गया है. हालांकि इसकी पूरी संभावना भी जताई जा रही है कि जिस हिसाब से प्रदेश में कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं, प्रदेश सरकार स्कूल बंद रखने की तारीख बढ़ा सकती है. इसके अलावा कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल खुलेंगे लेकिन यहां नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा. यूपी के अलावा हिमाचल प्रदेश में भी कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल 4 अप्रैल तक बंद करने के आदेश दिए गए हैं.
दिल्ली, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में अगले आदेश तक स्कूल बंद
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार देश में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों को लेकर दिल्ली, राजस्थान और छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा अगले आदेश तक कक्षा एक से 8 तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं. ये स्कूल कब खुलेंगे इसको लेकर सरकार की फिलहाल कोई योजना नहीं है.
गुजरात, पंजाब, मध्य प्रदेश में ये हैं हाल
गुजरात और पंजाब में कक्षा 1 से लेकर 8 तक के स्कूल दस अप्रैल तक बंद करने के आदेश दिए गए हैं तो वहीं मध्य प्रदेश में 15 अप्रैल तक इन क्लासेस के बच्चे स्कूल नहीं जा सकेंगे.
बिहार और हरियाणा में खुलेंगे स्कूल
देश के दो राज्यों बिहार और हरियाणा में फिलहाल स्कूल खुले रहेंगे. कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के एग्जाम इन राज्यों में कराए जा रहे हैं.