आगरालीक्स…आगरा (Agra) में डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय का 5 अप्रैल को प्रस्तावित 86वां दीक्षांत समारोह (Convocation) स्थगित. कुलपति मिले थे कोरोना संक्रमित.
आगरा में डॉ. भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद 5 अप्रैल को प्रस्तावित विश्वविद्यालय का 86वां दीक्षांत समारोह स्थगित कर दिया गया है. कुलपति ने अपने संक्रमित मिलने के बाद राजभवन को एक पत्र भेजा था जिसमें उन्होंने कोरोना प्रोटोकॉल के तहत 5 अप्रैल को आयोजित दीक्षांत समारोह में हिस्सा न ले पाने के लिए लिखा था. कुलपति ने इसके लिए राज्यपाल के अपर प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर दीक्षांत समारोह को स्थगित करने का अनुरोध किया था. गुरुवार को 86वें दीक्षांत समारोह को लकर राजभवन से इसका जवाब आया है और फिलहाल 5 अप्रैल को प्रस्तावित दीक्षांत समारोह को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है. बता दें कि बीते दिनों कुलपति और उनका बेटा कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. कुलपति को 19 मार्च को ही वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है. तबियत खराब होने पर उन्होंने अपनी जांच कराई तो वह कोरोना पॉजिटिव निकले. उनके बेटे में भी संक्रमण पाया गया है जिसके बाद से दोनों होम आइसोलेट किए गए हैं.