फिरोजाबादलीक्स…बर्थडे पार्टी में बघार रहा था शेखी, बना रहा था रुतबा, कर रहा था फ़ायरिंग, पहुँच गया सलाखों के पीछे, चौपट हुआ भविष्य..खबर का ये अंदाज मीडिया का नहीं बल्कि पुलिस की है….
सोशल मीडिया पर पुलिसिंग का नया अंदाज
पुलिस की कार्यशैली में काफी बदलाव आया है. अब पुलिसिंग का नया तरीका सामने आने लगा है. पुलिस न सिर्फ अब गुनहगारों को सबक सिखाती है बल्कि सोशल मीडिया पर अपने ही अंदाज में उनकी करतूतों को जगजाहिर करती है और लोगों को अपराध करने से पहले सोचने के लिए भी जागरूक करती है. कुछ ऐसा ही अलग अंदाज फिरोजाबाद पुलिस ने अपने ट्वीटर एकाउंट पर दिखाया है. पुलिस ने बर्थडे पार्टी में फायरिंग करने वाले युवक को जेल भेजकर अपने ही अंदाज में अवैध कारनामे करने वालों को चेतावनी दी है और कहा है कि अगर ऐसा किया तो सलाखों के पीछे नजर आएंगे. पढ़ें फिरोजाबाद पुलिस का ट्वीट.
खैरगढ़ के नगला कल्यान का मामला
दरअसल मामला फिरोजाबाद के थाना खैरगढ़ अंतर्गत ग्राम नगला कल्यान का है. यहां से एक युवक का वीडियो वायर हुआ. युवक एक बर्थडे पार्टी में अपनी शेखी बघार रहा था और लोगों पर अपना रुतबा जता रहा था. इसके लिए वो फायरिंग कर रहा था. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तमंचा लहरा कर फायरिंग करने वाले युवक सोनू यादव उर्फ सोनू चौधरी, चौधरी साहब को दबोच लिया. गिरफ्तार होने के बाद युवक गिड़गिड़ाने लगा और दोबारा गलती न करने की कसतें खाने लगा. लेकिन पुलिस ने तत्काल युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर झूठी शान बघारने वाले युवक को जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है. एसएसपी फिरोजाबाद अजय कुमार ने अपील की है कि अवैध कारनामें करने वाले बाज आएं वरना जेल की सलाखों के पीछे ही बिताना होगा वक्त.