नईदिल्लीलीक्स… ( 4 april ) । कोरोना वायरस की चपेट में कई नामचीन हस्तियां आ चुकी हैं। अब बॉलीवुड के सबसे व्यस्त अभिनेता अक्षय कुमार को भी कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया है। कोरोना लॉकडाउन हटने के बाद से ही अक्षय कुमार लगातार शूटिंग कर समय पर अपनी फिल्मों को पूरा करने में जुटे हैं।
अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए कहा है कि वह होम क्वारंटीन में हैं और जरूरी मेडिकल मदद ले रहे हैं। उन्होंने आज सुबह लिखा मैं सबकों बताना चाहता हूं कि आज सुबह मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। अपने संपर्क में आने वाले सभी लोगों से आग्रह करूंगा कि अपना टैस्ट करा लें और अपना ध्यान रखें। उल्लेखनीय है कि कई नेता, अभिनेता, क्रिकेटर समेत कई हस्तियां कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में आकर संक्रमित हो चुके हैं।