आगरालीक्स..(Agra News 4th April) आगरा में कोरोना का कहर, कोरोना से एक और मौत, 60 नए केस, 72 घंटे में रिकॉर्ड 177 नए केस।
आगरा में रविवार को कोरोना के 60 नए केस आए हैं। इससे कोरोना के सक्रिय केस 300 के करीब पहुंच गए हैं। कोरोना के लगातार बढ रहे हैं, इससे पहले शुक्रवार को कोरोना के 49 केस आए थे, इसके बाद शनिवार को कोरोना के 68 केस रिपोर्ट किए गए।
कोरोना से एक और मौत, कुल मौत 179
कोरोना से रविवार को एक और मौत हो गई। शाहगंज निवासी कोरोना संक्रमित 49 साल के मरीज का इलाज चल रहा था, उनकी मौत हो गई। कोरोना से 179 मरीजों की मौत हो चुकी है।
बढने लगे सक्रिय केस
कोरोना के केस बढने से सक्रिय केस भी बढने लगे हैं। सक्रिय केस 10 तक पहुंच गए थे, शनिवार को सक्रिय केस बढकर 231 तक पहुंच गए। 60 नए केस आने के बाद सक्रिय कसे 291 के करीब पहुंच गए हैं। गंभीर हालत में भी कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हो रहे हैं, इन्हें आक्सीजन पर रखा जा रहा है।
इन कालोनियों में कोरोना के नए केस
अवधपुरी अलवतिया
बाग फरजाना सिविल लाइन
बल्केश्वार
चंद्र नगर सिकंदरा
फ्रैंड्स पैराडाइस खंदारी
गणपति किंग्स सिकंदरा
गुदड़ी नाई की मंडी
जयपुर हाउस
जेआर सिलवर एस्टेट सिकंदरा
काजी पाड़ा
कमला नगर
कौशलपुर
खंदारी
महारानी बाग आगरा
मानस नगर
एमजी रोड नियर डज्ञॅ. एमसी गुप्ता क्लीनिक
मेहर बाग दयालबाग
न्यू सीता नगर
निर्भय नगर गैलाना
पुष्प कुंज मऊ रोड
पुष्पांजलि नगर फेस 3 शाहगंज
राजा कुंज नियर नगला पृथ्वी नाथ
रकाबगंज
संत नगर कॉलोनी
मोती कटरा क्रॉसिंग
शाहगंज
शीतला धाम अदन बाग
श्रीनाथ पुरम
सिकंदरा
सुभभ विहार
वैभव नगर
वीर नगर दयालबाग
वजीरपुरा
फतेहाबाद रोड
गढ़ी भांडर बरहन
जरारी फतेहाबाद
खेरागढ़
किरावली
मॉउकपुर
मलपुरा
नगला भगत धनौली
मास्क न पहनने पर 48 घंटे के लिए दुकान कर दी जाएंगी बंद
कोरोना के केस बढने के बाद जिला प्रशासन ने सख्ती कर दी है। दुकानदार, शोरूम संचालकों को आगाह किया गया है कि मास्क नहीं पहननें तो दुकान 48 घंटे के लिए बंद करा दी जाएगी। दुकान संचालक और कर्मचारी मास्क पहन रहे हैं कि नहीं, इसकी जांच टीमें करेंगी।