आगरालीक्स… आगरा में कोरोना के केस बढने पर रेलवे स्टेशन की प्लेटफार्म टिकट के रेट तीन गुना बढाए, जिससे कम लोग स्टेशन पर पहुंचे।
आगरा में कोरोना के केस तेजी से बढने लगे हैं। ऐसे में आगरा कैंट, आगरा फोर्ट और मथुरा स्टेशन पर लोगों की संख्या सीमित करने की कवायद शुरू कर दी गई है। इसके लिए आठ अप्रैल की रात 12 बजे से प्लेटफार्म टिकट के रेट तीन गुना कर दिए गए हैं।
30 रुपये की प्लेटफार्म टिकट
रेलवे स्टेशन से एक यात्री को छोडने के लिए कई लोग जा रहे हैं, इसके लिए प्लेटफार्म टिकट लेनी होती है। अभी तक प्लेटफार्म टिकट का चार्ज 10 रुपये था, लेकिन आठ अप्रैल की आधी रात से प्लेटफार्म टिकट का शुल्क 10 रुपये से बढाकर 30 रुपये किया जा रहा है। रेलवे के पीआरओ एसके श्रीवास्तव का मीडिया से कहना है कि रेलवे स्टेशन पर लोगों की संख्या सीमित करने के लिए प्लेटपफार्म टिकट का शुल्क बढाया गया है। राजा की मंडी सहित छोटे रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म टिकट का चार्ज 10 रुपये ही रहेगा।