नईदिल्लीलीक्स… ( 12 April ) । उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के बकेवर थाना क्षेत्र में सोमवार तड़के एक बेकाबू ट्रक ने सड़क के सहारे बैठे 11 लोगों को रौंद दिया। हादसे में पिता-पुत्र समेत तीन की मौत हो गई। आठ घायल हो गए, जिसमें कई की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
पंचायत चुनाव में वोट डालने जा रहे थे
हादसे का शिकार लोग झांसी के रहने वाले हैं। वह अपनी कार से घऱ पंचायत चुनाव के लिए वोट डालनेजा रहे थे। हाईवे के समीप कार पंक्चर होने पर चालक कार को साइड से लगाकर टायर बदल रहा था। सभी लोग सड़क के सहारे बैठे हुए थे। इसी बीच पीछे से आ रहे ट्र्क ने सड़क के सहारे बैठे लोगों को रौंद दिया।
गंभीर घायल सैफई अस्पताल रेफर
हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाया, जहां तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल आठ लोगों को सैफई के पीजीआई अस्पताल पहुंचाया है।
झांसी के रहने वाले हैं हादसे के शिकार लोग
पुलिस के मुताबिक मृतकों की शिनाख्त बुद्धि सिंह (50), उसके पुत्र दीपक (25) और कार चालक कमरुजम्मा पुत्र मोहम्मद हसन निवासी सुल्तानपुरी दिल्ली के रूप मे हुई है। घायलों में महिला और बच्चे भी शामिल हैं। घायलों के अनुसार परिवार दिल्ली में रहता है। पंचायत चुनाव के लिए वोट डालने के लिए अपने गांव जा रहे थे।