आगरालीक्स…आगरा की कई दुकानों पर खत्म हुआ तम्बाकू का स्टॉक. दुकानदार बोले—नहीं मिल रही तम्बाकू. रेट में भी कई जगह हो रही बढ़ोतरी
थोक विक्रेताओं के पास स्टॉक खत्म
आगरा में न तो अभी लॉकडाउन लगा है और न ही किसी सामान की बिक्री पर प्रतिबंध, लेकिन इसके बावजूद सूचनाएं मिल रही हैं कि आगरा में तम्बाकू का स्टॉक खत्म हो रहा है. थोक बिक्री करने वालों के पास अब तम्बाकू का स्टॉक बचा ही नहीं हैं. ऐसे में रिटेल दुकानदार जब उनके पास तम्बाकू लेने के लिए जा रहे हैं तो उन्हें स्टॉक न होने की जानकारी दी जा रही है. ये कंडीशन शहर के कुछ इलाकों के साथ—साथ देहात क्षेत्रों में ज्यादा देखने को मिल रही है. आगरा के एक दुकानदार ने बताया कि वह तम्बाकू लेने के लिए थोक विक्रेता के पास गया लेकिन उसने तम्बाकू का स्टॉक खत्म होने की बात कही. यही नहीं दुकानदार ने ये भी कहा कि अगर तम्बाकू चाहिए तो 130 वाला पैकेट 170 से लेकर 200 रुपये तक में मिलेगा. यानी जो तम्बाकू पांच रुपये की मिलती थी वो सात या आठ रुपये में बेची जा रही है.
पिछले साल लगा था बैन
बता दें कि पिछले साल सरकार ने कोरोना महामारी का प्रसार रोकने के लिए पूरे प्रदेश में तम्बाकू पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया था. तम्बाकू पर प्रतिबंध लगने से इसकी जमकर कालाबाजारी हुई थी. पिछले साल 5 रुपये वाला तम्बाकू 50 रुपये तक में मिला था. हालांकि इस बार अभी तक सरकार की तरफ से कोई प्रतिबंध का आदेश नहीं आया है. लेकिन इसके बावजूद आगरा में कई जगह स्टॉक खत्म होने की बात सामने आ रही है.